Bareilly: नोटिस तो दिया चार हजार भवनों को मगर कुर्की सिर्फ एक होटल की !
बरेली, अमृत विचार। नगर निगम के टैक्स विभाग ने करीब चार हजार आवासीय और कमर्शियल भवनों के बकायेदारों को कुर्की के नोटिस जारी किए हैं मगर अब तक सिर्फ पुराने रोडवेज के पास एक होटल की ही कुर्की की जा सकी है। अधिकारियों का दावा है कि जिन्हें नोटिस दिए गए हैं, उनमें से अधिकांश से टैक्स जमा कर दिया है लेकिन हकीकत यह है कि करोड़ों रुपयों के एक भी बकायेदार की कुर्की नहीं हुई है। सिर्फ बरेली कॉलेज का खाता सीज किया गया है।
विभाग के आंकड़ों के अनुसार जोन दो में ही करीब 24 ऐसे भवन स्वामी हैं, जिन पर एक करोड़ रुपये अधिक का बकाया है। यहां तक कि 10 से 15 करोड़ रुपये के भी बकायेदार हैं। इसके अलावा करीब तीन सौ से अधिक ऐसे लोग हैं, जिन पर 10 लाख रुपये से अधिक बकाया है, लेकिन इनसे वसूली नहीं हो पाई है। यहां तक कई ऐसे भवनस्वामी हैं, जिनके मकान पर कुर्की की नोटिस भी चस्पा हो चुकी है। सिर्फ एक लाख से कम वाले ही लोगों ने नोटिस जारी होने के बाद बकाया जमा किया है।
20 मार्च तक स्वकर फार्म भरने का समय बढ़ा
बरेली: नगर निगम ने स्वकर फार्म भरने का समय बढ़ा दिया है। पहले 15 फरवरी तक का समय था, जिसे अब 20 मार्च तक बढ़ाया गया है। स्वकर फार्म की तिथि बढ़ाने की मांग काफी समय से हाे रही थी।
