सुलतानपुर: चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, संदिग्ध परिस्थितियों में नाले में मिला शव, इलाके में हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

ससुराल से घर जा युवक आज आनी थी मृतक युवक के साली की बारात

सुलतानपुर, अमृत विचार। रविवार की सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों को सड़क किनारे बाइक गिरी दिखी। नजदीक जाने पर नाले में एक युवक का शव उतराता दिखा तो लोगों ने इसकी जानकारी गांव में दी। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। शव मिलने की सूचना पर पहुंचे एक ग्रामीण ने शव की शिनाख्त की, तो पुलिस ने परिजनों को सूचित कर उनकी मौजूदगी में शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के भेजा है।

गोसाईगंज थाना क्षेत्र के दर्जीपुर गांव निवासी राम प्रकाश 35 पुत्र राम जियावन जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर गांव में ससुराल आए थे। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक राम प्रकाश की ससुराल महमूदपुर गांव निवासी रामधनी की पुत्री निशा से हुआ था। मृतक की चचेरी साली की दो मार्च को बारात आनी है। शनिवार को वह शादी की अन्य रश्मों में शामिल होने ससुराल आया था। 

cats

रात में वह बाइक से घर लौट रहा था जैसी ही वह जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के प्रहलाद सागर के समीप पहुंचा था तभी हादसे का शिकार हो गया। सुबह ग्रामीणों को उसका शव नाले में पड़ा मिला था जयसिंहपुर कोतवाल अनिरुद्ध कुमार सिंह की सूचना पर पहुंचे फोरेंसिक एक्सपर्ट ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। जयसिंहपुर कोतवाल अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

राम प्रकाश के मौत की सूचना मिलते ही पत्नी निशा का रोककर बुरा हाल है। वही पिता राम जियावन व मा बार बार बेहोश हो जा रहे हैं। मृतक के तीन बेटियां चांदनी,नंदनी, गौरी व बड़ा बेटा चंदन 16 के सिर से पिता का साया उठ गया है।

संबंधित समाचार