शाहजहांपुर: नगर निगम का फर्जी बाबू बनकर ठगे 10 हजार रुपये, रिपोर्ट दर्ज

शाहजहांपुर, अमृत विचार। नगर निगम कार्यालय के बाहर एक व्यक्ति ने स्वयं को कर्मचारी बताकर एक व्यक्ति से 10 हजार रुपये ठग लिए और कार्यालय के अंदर से लापता हो गया।
सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला जलालनगर निवासी हरीराम ने शनिवार की दोपहर बैंक से 20 हजार रुपये खाते से निकाले। रुपये निकालकर तीन बजे घर जा रहे थे। नगर निगम कार्यालय के बाहर एक व्यक्ति ने उसे रोक लिया और कहा कि वह निगम में बड़ा बाबू है। दस हजार रुपये के सौ-सौ के नोट टूटे हुए चाहिए है। हरीराम ने उससे कहा कि टूटे रुपये है।
अज्ञात व्यक्ति ने उससे 10 हजार रुपये ले लिए और कहा कि यह हमारी स्कूटी खड़ी है और पांच सौ रुपये के नोट लेकर आ रहा हूं। अज्ञात व्यक्ति कार्यालय के अंदर गया और लौटकर नहीं आया। पीड़ित व्यक्ति नगर निगम कार्यालय के अंदर गया और कर्मचारियों को बताया कि यहां पर बड़े बाबू कौन है।
कर्मचारियों ने कहा कि यह बड़ा बाबू है। उसने कहा कि यह व्यक्ति नहीं है। अज्ञात व्यक्ति बड़ा बाबू बताकर दस हजार रुपये ठग कर ले गया। स्कूटी एक कर्मचारी की निकली। सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: ट्रॉली का टूटा कुंडा, चपेट में आकर महिला की मौत, बेटा घायल