तबादला, सेवानिवृति के बाद भी नहीं छोड़े आवास, कटेगी बिजली; Kanpur DM के रिमाइंडर पर केस्को MD ने कही ये बात...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। तबादला, रिटायरमेंट व बर्खास्तगी के बाद भी सरकारी आवासों पर काबिज लोगों ने दंड समेत किराया वसूली नोटिस को भी नजरअंदाज कर दिया है। बिजली कनेक्शन काटने के लिए जिलाधिकारी की ओर से जारी पत्र भी अनसुना कर दिया। अब जिलाधिकारी ने बिजली कनेक्शन काटने का दोबारा निर्देश दिया है, तो खलबली मची है। 

तहसीलदार और नायब तहसीलदार स्तर समेत 17 अधिकारी-कर्मचारी तबादला, रिटायरमेंट  के बावजूद सरकारी आवासों पर काबिज हैं। इनको दंड सहित किराया वसूली का नोटिस 13 फरवरी को दिया गया था। नायब तहसीलदार इटावा अलख शुक्ला, सीएसए की डॉ. नीलिमा कुंवर, बर्खास्त लिपिक कार्तिकेय यादव, बर्खास्त अमीन हैदर नकवी, बर्खास्त लिपिक कलेक्ट्रेट विनीत तिवारी व राजकुमार अवर अभियंता, पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड-दो का बिजली कनेक्शन काटने के लिए जिलाधिकारी की ओर से केस्को एमडी को पत्र भेजा गया था, पर बिजली नहीं कटी। 

इससे नाराज जिलाधिकारी ने दोबारा केस्को एमडी को पत्र भेजा है। एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि बिजली कनेक्शन काटने के साथ ही किराया व जुर्माना वसूल किया जाएगा। केस्को एमडी सैमुअल पाल एन ने बताया कि तीन दिन के अंदर आवासों के बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे। इसके लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दे दिए हैं।

ये भी पढ़ें- कानपुर में जल्द शुरू होगी जीटी रोड की मरम्मत: सांसद और महापारै ने NHI के अधिकारियों को बुलाकर जताई नाराजगी

संबंधित समाचार