कानपुर में Dog शो का आयोजन: चीन, मेक्सिको, अमेरिका समेत कई देशों के डॉग, देखने के लोग जुटे, देखें- PHOTOS

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में रविवार को किदवई नगर स्थित धनश्याम दास शिवकुमार नागरिक हायर सेकेंडरी स्कूल में कानपुर केनेल वेलफेयर एसोसिएशन और नगर निगम द्वारा डॉग शो का आयोजन किया। इसमें देश-विदेश से डॉग लाये गये। चीन, मेक्सिको, अर्जेन्टीना, फ़्रांस, अमेरिका, मैक्सिको से डॉग लाये गये। जिसे देखने के लिए लोग आये। इसके साथ ही डॉग शो प्रतियोगिता में डॉग ने कैटवॉक भी किये।
डॉग शो....
नाम - दीवान साहब (दिल्ली)
देश - चीन
डॉग का नाम - एरियल
बीट - सिज्जू
उम्र - 14 माह
नाम - शशांक मिश्रा
(यशोदा नगर)
देश - अर्जेन्टीना
डॉग का नाम - सुल्तान
बीट - डोगो
उम्र - 11 माह
नाम - सोनाली राय मिश्रा
(यशोदा नगर)
देश - फ़्रांस
डॉग का नाम - सोफिया
बीट - फ्रेंच बुलडॉग
17 माह
नाम - जीवन यादव (कानपुर)
देश - अमेरिका
डॉग का नाम - मस्तानी
बीट - अमेरिकन बुली
उम्र - 16 माह
नाम - एकता (कानपुर)
देश - मैक्सीको
डॉग का नाम - कोको
बीट - सिवावा
उम्र - 11 माह
ये भी पढ़ें- Mahakumbh खत्म होते ही गंगा में शहर से सीवेज जाना शुरू; इस तरह से जा रहा, अधिकारियों ने कही ये बात...