Mahakumbh खत्म होते ही गंगा में शहर से सीवेज जाना शुरू; इस तरह से जा रहा, अधिकारियों ने कही ये बात...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। महाकुंभ खत्म होते ही गंगा में शहर से सीवेज जाना शुरू हो गया है। जलनिगम ने उप्र पावर ट्रॉसमिशन कारपोरेशन के कार्यालय का सीवेज गंगा में जाते पकड़ा है। 

जलनिगम के परियोजना प्रबंधक मोहित चक ने  विद्युत उपकेन्द्र (सिविल), उप्र पावर ट्रॉसमिशन कारपोरेशन, आरपीएच कानपुर के अधिशासी अभियन्ता को पत्र लिखकर कहा है कि महाप्रबन्धक जलकल को सीसामऊ नाले में अशोधित सीवेज गिराने व नाले से गंगा नदी में सीवेज निस्तारित होने की शिकायत मिली थी। 

इस पर जलनिगम के सहायक परियोजना अभियन्ता और आरपीएच के अवर अभियन्ता विजय वीर के साथ सीसामऊ नाले का संयुक्त निरीक्षण किया गया। इसमें पाया गया कि सीसामऊ नाले की टैपिंग के डाउन स्ट्रीम में विद्युत उपकेन्द्र का परिसर स्थित है। परिसर का सीवेज वीआईपी रोड स्थित स्टॉर्म वाटर डेन में जोड़ा गया है। स्टॉर्म वाटर ट्रेन सीसामऊ नाले में टैपिंग स्थल के डाउन स्ट्रीम में जाता है। 

जिसके कारण परिसर का सीवेज सीधे सीसामऊ नाले के माध्यम से गंगा नदी में जा रहा है। इससे गंगा नदी के जल की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। यूपीटीसीएल को परिसर से निकलने वाले शोधित सीवेज को स्टार्म वाटर ड्रेन में न करते हुय वीआईपी रोड स्थित सीवर लाइन के मेनहोल में जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- तबादला, सेवानिवृति के बाद भी नहीं छोड़े आवास, कटेगी बिजली; Kanpur DM के रिमाइंडर पर केस्को MD ने कही ये बात...

संबंधित समाचार