बाराबंकी: नियमों को ताक पर रखकर हो रहे कार्य, वार्डों की स्थिति खराब, सभासदों ने लगाए आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सभासदों ने अधिशासी अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

रामसनेहीघाट/बाराबंकी, अमृत विचार। तहसील रामसनेही घाट में आयोजित समाधान दिवस के दौरान नगर पंचायत के सभासदों ने नगर पंचायत में हो रहे विकास कार्यों की जांच की मांग की। सभासदों ने एडीएम न्यायिक इंद्रसेन गंभीर को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि अधिशासी अधिकारी (ईओ) द्वारा नियमों को ताक पर रखकर मनमाने ढंग से कार्य कराए जा रहे हैं। जिससे वार्डों में विकास कार्यों की स्थिति खराब हो गई है।

सभासदों के अनुसार, नगर पंचायत के 14 वार्डों में विकास कार्यों का उचित बंटवारा नहीं किया गया है। कुछ वार्डों में आरओ प्लांट नहीं लगाए गए हैं, जबकि कई वार्डों में आज तक बोरिंग तक नहीं करवाई गई। उदाहरण के लिए, बनी कोडर वार्ड 3 में बोरिंग कार्य नहीं हुआ, वहीं वार्ड 1 (बनी) में कोई निर्माण कार्य नहीं किया गया है।

सभासदों का आरोप है कि जब वे इन मुद्दों पर अधिशासी अधिकारी से सवाल पूछते हैं, तो उन्हें मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है। इसके अलावा, वार्डों में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था नहीं की जा रही है, क्योंकि सुपरवाइजर और अन्य कर्मचारियों की भर्ती में भी अनियमितताएं बरती जा रही हैं।

यह भी आरोप लगाया कि बोर्ड बैठक में पास किए गए प्रस्तावों को लागू नहीं किया जा रहा है। सभासदों ने यह भी आरोप लगाया कि नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी का स्थायी निवास लखनऊ में है। जिससे वे कार्यालय में समय पर उपस्थित नहीं होते।

संबंधित समाचार