आउटसोर्सिंग: वेतन समिति की रिपोर्ट लागू करने के लिए सांसद आरके चौधरी ने सीएम को लिखा पत्र, जानिए क्या बोले

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के मोहनलालगंज क्षेत्र से सपा सांसद आरके चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सांसद आरके चौधरी ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की समस्या की जानकारी देते हुए वेतन समिति की रिपोर्ट लागू करने को जरूरी बताया है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट लागू करने की मांग की है।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले प्रदेश भर में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन निर्धारण की मांग चल रही है। इस विषय में मुख्यमंत्री के आदेश पर साल 2023 में 20 अप्रैल को वेतन समिति का गठन किया गया था, समिति की तरफ से 9 जून, 2023 को रिपोर्ट शासन को सौंप दी गई थी। कमेटी की रिपोर्ट लागू होने से लाखों आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

दरअसल, संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों और मेडिकल कॉलेजों में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी के लिए समाजवादी पार्टी से सांसद आरके चौधरी को ज्ञापन सौंपा था। संघ के महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्र ने सांसद आरके चौधरी से मुलाकात के दौरान आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की समस्याओं और जरूरतों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल 2023 को महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्षता में वेतन समिति का गठन किया गया था और 9 जून 2023 को महानिदेशक ने समिति की रिपोर्ट शासन को भेज दी थी, लेकिन 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई शासनादेश जारी नहीं हुआ। जिसके कारण लाखों कर्मचारियों की वेतन बढ़ोतरी नहीं हो सकी है। सभी मेडिकल कॉलेज व चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत कर्मचारी बेहद कम वेतन पर कार्य कर रहे हैं। कर्मचारियों की समस्या सुनने के बाद सांसद आरके चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी लगातार सदन में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के कम वेतन की चर्चा कर रही है और इन कर्मचारियों को सम्मानपूर्ण वेतन मिलना चाहिए। अगर वेतन समिति का गठन करने की बात मुख्यमंत्री की तरफ से कही गई, तो शासन को इसे तत्काल लागू करना चाहिए। इसके बाद ही सांसद आरके चौधरी ने सीएम को पत्र लिखा है।

ज्ञापन देने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में संयुक्त स्वास्थ्य आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी संघ के महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्र, शशिकांत प्रजापति, अमित शर्मा, लवकेश तिवारी, आशीष सिंह, अभय मिश्रा, अजय कुमार सिंह, मनीष यादव, अनुज यादव, बलबीर यादव शामिल रहे।

संबंधित समाचार