शाहजहांपुर: सड़क हादसों में महिला समेत दो की मौत, दो घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार: अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में महिला समेत दो लोग घायल हो गए थे। दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे तिलहर और उचौलिया थाना क्षेत्र में हुए हैं।

तिलहर थाना क्षेत्र के गांव मरक्का निवासी 55 वर्षीय यशोदा देवी दो दिन पूर्व बुखार आने पर डडिया बाजार में दवा लेने गई थीं। शाम को दवा लेकर जब वह पैदल घर लौट रही थीं, तभी डडिया बाजार और मरक्का गांव के बीच एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गईं। घायल महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां रविवार सुबह उनकी मौत हो गई।

उनके पति रामचंद्र का एक साल पहले निधन हो चुका था और उनके तीन बच्चे हैं। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इधर, लखीमपुर खीरी जिले के उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव उचौलिया निवासी 21 वर्षीय निष्कर्ष रस्तोगी अपने दोस्त आदित्य के साथ शाहजहांपुर बाइक से आया था। शनिवार रात साढ़े आठ बजे दोनों शहर से उचौलिया लौट रहे थे।

सीतापुर रोड पर उचौलिया थाना क्षेत्र में गुरुद्वारे के सामने अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे निष्कर्ष और आदित्य घायल हो गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार सुबह निष्कर्ष की मौत हो गई। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। उचौलिया थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पार्टी में जमकर चले लाठी-डंडे और कुर्सियां, मची भगदड़

संबंधित समाचार