शाहजहांपुर: पार्टी में जमकर चले लाठी-डंडे और कुर्सियां, मची भगदड़
सिंधौली, अमृत विचार। लड़के के जनेऊ तिलक में शराब की पार्टी के दौरान कुछ लोगों में विवाद हो गया। इसके बाद जमकर लाठी-डंडे और कुर्सियां चलीं। इससे भगदड़ मच गई और चारों ओर चीख-पुकार मच गई।
क्षेत्र के गांव कटपुरा में शनिवार रात करीब 10 बजे उस समय विवाद हो गया, जब एक ओर तिलक का कार्यक्रम चल रहा था, तो दूसरी ओर शराब की पार्टी चल रही थी। तभी किसी बात को लेकर कुर्सियां चलने लगीं, फिर देखते ही देखते लाठी-डंडे और लात-घूंसें चलने लगे। मामला फिर भी शांत नहीं हुआ, तो लोग आपस में जमकर मारपीट करने लगे। कुछ बुजुर्गों ने मामले को शांत किया।
इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मारपीट की कोई सूचना नहीं मिली है, न ही कोई प्रार्थना पत्र आया है। यदि प्रार्थना पत्र आएगा, तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- कासगंज: खुद को पुलिस अधिकारी बताकर पति को अरेस्ट करने की दी धमकी, महिला से साढ़े चार लाख ठगे
