Barabanki News : वीकली एक्सप्रेस के यात्रियों का हंगामा, रूट डायवर्जन के बाद बाराबंकी में खड़ी कर दी गई ट्रेन

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki, Amrit Vichar: मुंबई से रांची तक ट्रेन सफर में कई बार रूट डायवर्जन यात्रियों काे अखर गया। उस पर भूख प्यास से परेशान यात्री ट्रेन से नीचे उतर आए और विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी शुरु कर दी। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और यात्रियों को शांत किया। करीब एक घंटे से अधिक समय के बाद ट्रेन गंतव्य को रवाना की गई।  

बता दें कि हर शुक्रवार काे मुंबई के लोकमान्य तिलक से चलकर वीकली एक्सप्रेस रांची तक जाती है। यह सफर करीब दो हजार किलोमीटर का है। इस ट्रेन को प्रयागराज होकर गुजरना चाहिए था लेकिन एक बार फिर रूट डायवर्जन के चलते इसे बाराबंकी स्टेशन से गुजारा जा रहा था, उस पर सितम यह कि ऊपर से आए निर्देश के बाद ट्रेन को बाराबंकी में खड़ा कर दिया गया। काफी देर होने के बाद भी ट्रेन को सिग्नल नहीं मिला हालांकि दूसरी ट्रेन को जाने दिया गया। करीब एक घंटे से बेहाल यात्री गुस्से से भर गए। पूर्वाह्न 11:48 पर बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद एक घंटा 5 मिनट तक प्लेटफार्म पर रुकने की वजह से परेशान यात्रियों ने ट्रैक पर उतरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

स्थिति देख रेलवे सुरक्षा बल, राजकीय रेलवे पुलिस के साथ ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और यात्रियों को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद यात्रियों को ट्रेन में वापस बिठाकर गाड़ी को रवाना किया गया। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि बिना किसी सूचना के ट्रेन में घंटों इंतजार कराया गया। ट्रेन में लगी पैंटी कार के अंदर डायवर्जन होने की वजह से खाने पीने की वस्तुएं भी नहीं मिल पा रही। वह सभी भूख प्यास से परेशान हो गए। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि पूर्वाेत्तर रेलवे के निर्देश पर ट्रेन को रोका गया था। करीब एक घंटे के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : गोमती नदी में उतराता मिला लखनऊ के वृद्ध का शव, आधार कार्ड से हुई शिनाख्त, पीएम रिपोर्ट का इंतजार

संबंधित समाचार