ससुरालियों ने बहुत पीटा, अब नहीं बचेंगे; कानपुर में भाई को फोन कर युवती ने बताई आपबीती...मौत

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। बीते साल फरवरी में युवती की शादी हुई और ठीक एक साल बाद उसकी मौत की खबर पाकर पहुंचे परिजन शव देख बेसुध हो गए। भाई ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए गोविंदनगर थाने में तहरीर दी है। बताया कि बहन ने फोन किया था कि ससुरालियों ने बहुत पीटा है, अब नहीं बचेंगे। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया है। 

कानपुर देहात के रामपुर इजुआ निवासी अंकित ने बताया कि बीते साल 25 फरवरी को 32 वर्षीय बहन कल्पना की शादी गोविंदनगर के नैरैया खेड़ा निवासी हिमांशु दीक्षित से हुई थी। हिमांशु दादानगर स्थित फैक्ट्री में सिक्योरिटी ऑफीसर हैं। शादी में दान दहेज दिया, लेकिन ससुराल वाले पैसे कम देने का बहन को ताना देते थे। एक माह बाद ही उससे मारपीट शुरू कर दी थी। मगर उसने यह बात घरवालों को नहीं बताई।

पैसों की मांग पर भी वह प्रताड़ना सहती रही। शनिवार रात 9.30 बजे उसने आखिरी फोन किया था और बात करते ही रोने लगी। बोली पति, सास ने मिलकर उसे बहुत पीटा है। पति का दोस्त राहुत भी उसे प्रताड़ित करने में साथ देता है। पूरे शरीर में जहर फैल गया है।

अब बचेंगे नहीं। इसके बाद उसने फोन काट दिया। वह लोग घर से निकले, इसी बीच रात 11 बजे सूचना मिली कि कल्पना की मौत हो गई है। अंकित ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति, सास, दोस्त राहुल के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है। मायकेवालों ने जहर पिलाने, जबकि ससुरालियों ने कल्पना के जहर पीने की बात कही है। 

 

संबंधित समाचार