मायावती ने आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया, आनंद कुमार व रामजी गौतम बनाए गए नेशनल कोऑर्डिनेटर

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। बसपा प्रमुख मायावती ने अपने उत्तराधिकारी भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटा दिया। छोटे भाई आनंद कुमार व रामजी गौतम को नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। पार्टी को मजबूत करने व जनाधार बढ़ाने के लिए रविवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में बसपा प्रमुख ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि उनके जीते जी अब कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा।

बताया जा रहा है कि पिछले दिनों आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाले जाने के बाद बसपा प्रमुख आकाश आनंद से भी नाराज चल रही थीं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसके संकेत भी दिए थे। उनका कहना था कि जिस तरह उन्होंने कांशीराम के उत्तराधिकारी की भूमिका निभाई, उसी तरह, उनका उत्तराधिकारी भी होना चाहिए। रविवार की पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में आकाश आनंद नहीं पहुंचे, जबकि एक माह पहले जन्मदिन के मौके पर आकाश आनंद के साथ उनके छोटे भाई ईशान आनंद पहली बार पहुंचे थे। संगठन को मजबूत करने व जनाधार बढ़ाने को लेकर करीब दो घंटे चली बैठक में मंथन के बाद आकाश आनंद को सभी पदों से हटाने का निर्णय लिया गया। पदाधिकारियों के समक्ष बसपा प्रमुख ने अपने निर्णय की घोषणा की और पार्टी पदाधिकारियों को संगठन को मजबूत करने, जिले से लेकर बूथ स्तर पर पार्टी की कमेटियां गठित करने के निर्देश दिए। बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ ही सभी राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, झारखंड, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : मायावती ने कहा, भाजपा और अन्य 'जातिवादी पार्टियों' को सिर्फ बसपा ही हरा सकती है

संबंधित समाचार