लखनऊ में हाईटेक चोर: हवाई जहाज से सफर, थ्री स्टार होटल में स्टे, Honey Singh के कंसर्ट से पार किए iPhone समेत कई मोबाइल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोसाईंगंज/लखनऊ, अमृत विचार। नामी कलाकारों के लाइव कंसर्ट में आईफोन चोरी करने के लिए मुंबई के चोर हवाई जहाज से यात्रा कर शो वाले शहर पहुंचते और थ्री स्टार होटलों में स्टे करते थे। सुबह कार्यक्रम स्थल की रेकी करने के बाद शो के दौरान महंगे हाईफोन चोर कर भाग निकलते थे। शहर में हुए हनी सिंह के लाइव कंसर्ट के दौरान भी कई फोन चोरी किए थे। पुलिस ने शनिवार को गिरोह के दो सदस्यों को लुलू माल के पास से दबोच लिया। उनके पास से आधा दर्जन मोबाइल बरामद किए गए हैं।

इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि मुंबई के शांताक्रूज पूर्व निर्मलनगर गोलीबार रोड बच्चीदेवी चाल निवासी खतीब शेख और अंबेबाड़ी जवाहरनगर निवासी आकाश तांबे को रविवार को लूलू मॉल के पास से पकड़ा गया। उनके पास से आईफोन समेत छह मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जिनकी कीमत करीब पांच लाख रुपये है।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि 27 फरवरी को फ्लाइट में मुंबई से लखनऊ पहुंचे। यहां कृष्णानगर इलाके में तीन सितारा होटल में कमरा लिया। रात होटल में गुजारने के बाद सुबह योयो हनी सिंह के लाइव कंसर्ट आयोजन स्थल कूल ब्रिज रिसार्ट पहुंचे। वहां पूरे इलाके की रेकी की। इसके बाद शाम को म्यूजिक कंसर्ट में शामिल होने पहुंचे। रात 8 से 9 बजे म्यूजिक कंसर्ट शो के दौरान लोगों के जेबों से मोबाइल चोरी किए थे। कैसरबाग मॉडल हाउस निवासी आसिम खान ने मोबाइल फोन चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इंस्पेक्टर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करने के बाद सभी मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया, लेकिन सभी फोन बंद मिले। पुलिस को चोरी गए आईफोन के एप फाइंड माई डिवाइस की जानकारी हुई। इसके जरिये आरोपियों की तलाश शुरू की गई। रविवार को आरोपियों की लोकेशन कृष्णानगर इलाके में मिली। दोनों कुछ देर बाद लूलू माल के पास मोबाइल बेचने पहुंचे। लोकेशन मिलते ही पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: परिवार कर रहा था युवक के अंतिम संस्कार की तैयारी, तभी पहुंच गई पुलिस, जानें फिर क्या हुआ

संबंधित समाचार