अमरोहा : हसनपुर में बनेगा 60 बेड का अस्पताल, पीडब्ल्यूडी ने की नपाई
सीएचसी के पुराने भवन को तोड़कर बनाया जाएगा अस्पताल, लोगों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा
हसनपुर,अमृत विचार। नगर को 60 बेड के अस्पताल की सौगात मिलने जा रहा। यह अस्पताल नगर स्थित सीएचसी की पुराने भवन को तोड़कर बनेगा। जिसे मंडल स्तर का बनाया जाएगा। अस्पताल नगर ही नहीं बल्कि तहसील के लिए भी मील का पत्थर साबित होगा। इस अस्पताल के खुल जाने से जहां तहसील वासियों को लाभ मिलेगा, बल्कि स्वास्थ्य सुविधाएं भी सुगम हो जाएंगी। अस्पताल बनाने के लिए सीएससी की पुराने भवन को तोड़ने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नपाई का कार्य पूर्ण हो चुका है।
नगर पालिका अध्यक्ष राजपाल सैनी के आग्रह पर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव अग्रवाल के प्रयास से नगर क्षेत्र में 60 बेड के अस्पताल की स्वीकृति प्रदान की। नए अस्पताल के भवन के लिए पालिका द्वारा डाक बंगले के निकट भूमि का प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन कुछ प्रस्ताव में कुछ अड़चनों के आने के कारण अब सीएचसी के पुराने भवन को तोड़कर उसपर नए भवन का निर्माण किया जाएगा।
पीडब्ल्यूडी द्वारा सीएचसी के पुराने भवन तोड़ने के लिए नाप भी की जा चुकी है। 60 बेड का अस्पताल बनने से जहां क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य संबंधी लाभ मिलेगा बताया जा रहा है,नए अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा और भी सुविधा बढ़ाई जाएगी। सीएचसी प्रभारी डॉ. धुवेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी द्वारा सीएचसी के पुराने भवन को तोड़ने के लिए लंबाई का कार्य पूर्ण हो चुका है। जल्द भवन को तोड़कर नए भवन का निर्माण किया जाएगा।
ये भी पढे़ं : अमरोहा : 32 करोड़ रुपये से बन रहे आठ अंडरपास, रेलवे फाटक के जाम से मिलेगी निजात
