शादी के दो माह बाद से ही बहू को सताने लगे ससुराली
रुद्रपुर, अमृत विचार: कोतवाली इलाके के इंदिरा कॉलोनी की रहने वाली एक विवाहिता को शादी के दो माह बाद ही दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इंदिरा कॉलोनी गली एक निवासी शिवानी देवल ने बताया कि 5 मार्च 2024 को उसकी शादी रोहित पटवा निवासी खड़ी बाजार सदर बाजार रानीखेत अल्मोड़ा के साथ हुई थी। मायके वालों ने हैसियत के अनुसार स्त्री धन भी दिया। शादी के दो माह बाद ही ससुर सुंदर लाल पटवा, ननद प्रीति, ननद मोना पटवा के अलावा ननदोई रोहित पटवा पांच लाख रुपये लाने का दबाव बनाने लगे।
जब इंकार कर दिया तो शारीरिक एवं मानसिक यातनाएं देनी शुरू कर दीं। मानसिक अवसाद से गुजरने के कारण वह अपने मायके आकर रहने लगी। बावजूद ससुराल पक्ष के लोग उसे धमकाने लगे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
