उन्नाव में मुआवजा न देने से भड़के परिजनों ने फैक्ट्री गेट घेर किया प्रदर्शन; तीन माह पहले हुई थी मौत

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव, अमृत विचार। तीन माह पहले निर्माणाधीन सीमेंट फैक्ट्री में झारखंड के श्रमिक की हुई मौत पर अंतिम संस्कार व शव ले जाने के लिये आर्थिक सहायता देकर ठेकेदार ने परिजनों को मुआवजा का आश्वासन देकर टरका दिया था। 

सोमवार को परिजन अन्य मजदूरों के साथ फैक्ट्री गेट पर पहुंचे और मुआवजा को लेकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन से फोन पर वार्ता कर मध्यस्थता करा आर्थिक सहायता दिए जाने का लिखित भरोसा दिलाया।

बता दें कि बीती 7 दिसंबर को झारखंड प्रांत के काला पहाड़ निवासी संजय (35) पुत्र गुलाब पासवान की अजगैन कोतवाली क्षेत्र में निर्माणाधीन अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में कार्य करते समय अचानक मौत हो गई थी। उस समय गोयल कम्पनी के ठेकेदार ने 50 हजार रुपये देकर अंतिम संस्कार करा दिया था और बच्चों की पढ़ाई व पोषण के लिए 25 लाख रुपये देने की बात कही थी। लेकिन करीब तीन माह बाद भी परिजनों को आर्थिक सहायता नहीं मिली। 

news unnao today2223333

सोमवार को संजय की पत्नी गुड्डी देवी अपने बच्चों काजल (15), शिवा (13) वर्ष व बेटी कल्यानी (2) के साथ फैक्ट्री पहुंची और वहां काम करने वाले मजदूरों को आपबीती बताई। ठेकेदार की वादाखिलाफी से मजदूर भड़क गये और परिजनों के साथ गेट के सामने धरने पर बैठकर तत्काल मुआवजा देने की मांग करने लगे। 

हंगामे की सूचना पर अजगैन कोतवाली प्रभारी सुरेश सिंह व कस्बा चौकी प्रभारी मुकुल दुबे फोर्स के साथ पहुंचे और फैक्ट्री प्रबंधन से फोन पर वार्ता कर लोगों को शांत कराया। कोतवाल ने बताया कि फैक्ट्री के एचआर हेड सतीश विमल ने स्टांप पेपर पर 6.50 लाख रुपये देने की बात लिखकर दी है। वहीं परिजन शाम तक फैक्ट्री गेट पर बैठे रहे। उनका कहना है कि वे मुआवजा लेकर जायेंगे।

ये भी पढ़ें- चार दिन बाद एक बार फिर उठा धुआं: कानपुर के नौबस्ता गल्ला मंडी में आग लगने से 13 गोदाम जलकर हुए थे राख

 

 

संबंधित समाचार