Barabanki accident : पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, दो युवकों की मौत
Barabanki: Amrit Vichaar : बारात से घर वापस रहे बाइक सवार मार्ग के किनारे लगे पेड़ में टकरा गए, दोनों काफी देर तक तड़पते रहे। समय से ईलाज न मिल पाने से दोनो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सुबह होने पर उधर से गुजर रहे राहगीरों ने गड्ढे में बाइक व दो लाशें पड़ी देखी तो हड़कम्प मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों की पहचान कर पीएम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम बिठौरा निवासी कलीराम पुत्र बरसाती (18) व कुंदन पुत्र रमेश (17) बाइक से सिहाली गांव बारात में गए थे। देर रात रानी बाजार तिलोकपुर मार्ग से वापस लौट रहे थे। जब वह थाना रामनगर के जलुहामऊ मोड़ के निकट पहुंचे, उसी वक़्त बाइक अनियंत्रित होकर मार्ग के किनारे लगे पेड़ में टकराकर गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया।
देर रात हादसा होने के कारण किसी को रात भर इसकी जानकारी नही हो पाई। रात भर दोनों गड्ढे में पड़े रहे। सुबह यह दृश्य देखकर मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जानकारी मिलते ही कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों की पहचान करके परिजनों को सूचना दी और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। एक साथ गाँव के दो नवयुवकों मौतो की खबर फैलते ही ग्रामीणों की आंखें नम हो गयी और परिजनों ने चीख पुकार मच गयी।
यह भी पढ़ें- Barabanki Police Encounter : पुलिस से मुठभेड़ में हत्थे चढ़े लूट व हत्या के चार आरोपी
