Barabanki Police Encounter : पुलिस से मुठभेड़ में हत्थे चढ़े लूट व हत्या के चार आरोपी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki, Amrit Vichar : पुलिस ने दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़ में लूट व हत्या की घटना से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो को गोली लगने से इनका ईलाज कराया जा रहा वहीं एक मौके से फरार हो गया। लूट के आरोपी पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वहीं डेढ़ लाख रुपये की अदायगी से बचने के लिए तीन सगे भाईयों ने वृद्ध की हत्या कर शव रायबरेली में फेंक दिया। 

थाना घुंघटेर पुलिस व स्वाट, सर्विलांस टीम सोमवार की भोर ग्राम पिंडसावां में बाबागंज-टिकैतगंज रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति एक मोटरसाइकिल से आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया, जबकि दूसरा फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त शुभम तिवारी उर्फ शिवम तिवारी निवासी पिपरी माझा, थाना कटरा बाजार, गोंडा के पास से एक अवैध तमंचा, एक खोखा व जिंदा कारतूस, एक स्प्लेंडर बाइक और लूटे गए जेवरात बरामद हुए। पूछताछ में उसने 21 फरवरी को घुंघटेर थाना क्षेत्र में टिकरा मोड़ रामनगर के पास आभूषण व्यापारी अंकुर सोनी से लूट की बात कबूल की। उसके खिलाफ कई जिलों में लूट, ठगी, धोखाधड़ी, गैंगस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट समेत 16 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं।

इसी तरह थाना हैदरगढ़ पुलिस ने सोमवार को तड़के कनवा नहर-जासेपुर रोड पर चेकिंग के दौरान एक वैगनार कार को रोकने की कोशिश की। बदमाशों ने भागने का प्रयास किया, जिससे कार पुलिया से टकरा गई। कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। फायरिंग में एक आरोपी राकेश कुमार निवासी बाबा का पुरवा मजरे अंसारी कोतवाली हैदरगढ़ के पैर में गोली लगी, जबकि उसके बाकी दो सगे भाई पूर्णमासी और राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया। इन अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 27 फरवरी को श्रीकांत दीक्षित निवासी कचेरुआ कोतवाली हैदरगढ़ की हत्या कर शव को रायबरेली के बछरावां क्षेत्र में शारदा सहायक नहर में फेंक दिया था। वजह यह कि इन लोगों ने श्रीकांत से डेढ़ लाख रुपये उधार लिए थे, जिसकी मांग बराबर की जा रही थी

। घटना के दिन श्रीकांत राकेश की वेल्डिंग की दुकान पहुंचे और रुपया मांगा, इस पर तीनों श्रीकांत को दुकान में ले गए और हत्या करने के बाद शव रायबरेली में फेंक दिया। इनके कब्जे से एक तमंचा, वैगनार कार, मोटरसाइकिल और हत्या में प्रयुक्त बांका व हथौड़ा बरामद हुआ। दोनों मामलों में पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें- Barabanki accident : खेलते-खेलते पानी भरे टब में जा गिरी बच्ची , बेटी की मौत के बाद अस्पताल में बेहोश हुई मां

संबंधित समाचार