लखीमपुर खीरी: युवती को इंस्टाग्राम पर बात करना पड़ा भारी, युवक दे रहा जान से मारने की धमकी
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: सदर कोतवाली क्षेत्र की एक युवती की इंस्टाग्राम पर एक युवक से बातचीत शुरू हुई। अब वह युवक उस पर शादी करने का दबाव बना रहा है। उसे कॉल कर लगातार परेशान कर रहा है। दूसरी जगह शादी करने पर रिश्ता तोड़ने और जान से मारने की धमकी दे रहा है। परेशान युवती ने पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवती ने बताया कि वह इंस्टाग्राम चलाती है, जहां काफी समय पहले एक युवक उसके संपर्क में आया और दोनों के बीच बातचीत होने लगी। अब वह उसके मोबाइल पर कॉल कर उसे परेशान कर रहा है। कॉलर अपना नाम सलमान पुत्र इस्लाम निवासी कुंदरी जरोली, थाना जलालाबाद, शाहजहांपुर बताता है। युवती के मुताबिक, आरोपी ने कुछ दिनों पहले उसके सामने शादी करने की बात रखी। इस पर उसने मना कर दिया। इससे वह भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा।
अब वह मोबाइल पर कॉल कर काफी परेशान कर रहा है, गाली-गलौज करता है और जान से मारने की धमकी दे रहा है। आरोपी का कहना है कि जिससे शादी करोगी, उसे भी मार देंगे। परेशान युवती ने अपने घर वालों को पूरी बात बताई, जिससे परिवार वालों के होश उड़ गए। परिजन युवती को लेकर कोतवाली सदर पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। शहर कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। सर्विलांस सेल की मदद से जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: हादसे में युवक की मौत पर रोड जाम की कोशिश, हंगामा
