Kannauj News: जीवविज्ञान की परीक्षा में पांच सॉल्वर पकड़े गए; सचल दल टीम ने पकड़ा, पुलिस ने दर्ज की FIR

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज, सौरिख, अमृत विचार। जिले में सॉल्वरों को पकड़े जाने का क्रम बंद नहीं हो रहा है। अब सकरावा थाना क्षेत्र के परीक्षा केंद्र पर विद्यालय के सचल दल ने पांच असली परीक्षार्थियों के स्थान पर अन्य पांच को परीक्षा देते पकड़ा। इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हसनपुर स्थित जनता इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है। यहां पर सोमवार को इंटरमीडिएट की जीव विज्ञान की परीक्षा प्रथम पाली में चल रही थी। इस दौरान विद्यालय के सचलदल ने निरीक्षण किया तो पांच साल्वर असल परीक्षार्थियों के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गए। 

सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार तिवारी ने सभी पकड़े गए अवैध छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। प्रधानाचार्य अवधेश सिंह की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। बता दें कि अब तक जिले में आठ सॉल्वर पकड़े जा चुके हैं जिन पर रिपोर्ट दर्ज कराकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।  

इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जिन केंद्रों पर फर्जी परीक्षार्थी पकड़े जा रहे हैं या फिर आगे पकड़े जाएंगे उनको भविष्य के लिए काली सूची में डाला जाएगा। इसके साथ ही सभी केंद्र व्यवस्थावकों को एक बार फिर से सघन चेकिंग व प्रवेश पत्र जांचने के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश देने के निर्देश दिए हैं। तमाम सतर्कता और सख्ती के बाद भी एक के बाद एक फर्जी परीक्षार्थी मिलने का मामला जांच का विषय है। कहीं न कहीं कोई चूक है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

इंदरगढ़ थाने में दो फर्जी परीक्षार्थियों पर रिपोर्ट दर्ज

सरकार की तमाम सख्ती के बाद भी बोर्ड परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। इसी क्रम में दो दिन पहले गणित विषय की हाईस्कूल की परीक्षा में दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए थे जो वास्तविकों की जगह कॉपी लिख रहे थे। इनके खिलाफ इंदरगढ़ थाने में केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

केंद्र व्यवस्थापक हरिकृष्ण यादव ने इंदरगढ़ थाने में दी तहरीर में कहा कि एक मार्च दिन शनिवार को हसेरन कस्बे के एक परीक्षा केंद्र पर यूपी बोर्ड परीक्षा में सुबह पाली में हाईस्कूल का गणित का पेपर चल रहा था। इस दौरान आंतरिक सचल दल निरीक्षण कर रहा था। 

जांच के दौरान पाया कि दो परीक्षार्थी के स्थान पर फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे। इन दोनों के पकड़े जाने पर इनको कार्यालय में बिठाकर पुलिस को सूचना दी गई। तभी जिला सचल दल के आ जाने पर उनको अवगत कराया गया। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- मेरे बच्चे को आप संभाल लीजिएगा...रोते हुए बोला मैं थक गया हूं खुद से...Video बनाकर BJP महिला मंडल की उपाध्यक्ष के देवर ने जान दी

संबंधित समाचार