बहराइच: हथियार बंद दबंगों ने गन्ने की फसल को ट्रैक्टर से जोतवाया, परिजनों को पीटा, ग्राम प्रधान पुत्र समेत 113 के खिलाफ केस दर्ज

सैकड़ों लोगों ने एक साथ बोला धावा, 13 नामजद और 100 अज्ञात पर केस

बहराइच: हथियार बंद दबंगों ने गन्ने की फसल को ट्रैक्टर से जोतवाया, परिजनों को पीटा, ग्राम प्रधान पुत्र समेत 113 के खिलाफ केस दर्ज

बहराइच, अमृत विचार। यूपी के बहराइच जनपद के अहाता गांव में एक किसान की खेती योग्य जमीन पर कब्जे के लिए हथियार बंद सैकड़ों लोगों ने धावा बोल दिया। परिवार के लोगों की पिटाई कर खेत में लगे गन्ने की फसल को ट्रैक्टर से जोत दिया। पेड़ भी काट डाले। पुलिस ने तहरीर पर ग्राम प्रधान पुत्रों समेत 13 नामजद और 100 अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अहाता निवासी जगत राम पुत्र बच्चू गांव में ही गाटा संख्या 720ख के संक्रमणीय भूमिधर काश्तकार हैं। थाने में तहरीर देकर जगत राम का कहना है कि गांव निवासी जगमोहन पुत्र छोटेलाल, केशव राम पुत्र सुकई, राम तेज पुत्र सुखी, मिल्की राम पुत्र गंगाराम, हरिश्चंद्र पुत्र अज्ञात निवासी रतनपुर बाराबंकी, अहाता गांव निवासी रामफेरे पुत्र सीताराम, धर्मदास पुत्र गणेश, धर्मराज पुत्र राजाराम, अयोध्या पुत्र पंचम, कंधई पुत्र रामनरेश और 100 अज्ञात लोगों ने उसके मकान और खेत में धावा बोल दिया।

खेत में लगी गाने की फसल को ट्रैक्टर से जोतवा डाला। 10 पेड़ सागौन, 10 पेड़ भिलौर और पांच पेड़ आम के पेड़ दो टैक्टर से नष्ट करने लगे। पीड़ित जगतराम के फोन करने पर पुलिस आई। दोनों पक्ष को थाने ले गई। इसके बाद भी सैकड़ों की भीड़ ने फसल को नुकसान कर पेड़ नष्ट कर दिए। जिससे उसे काफी नुकसान हुआ है। खेत की जमीन पर सभी ने कब्जा कर लिया है। खेत में जाने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

थानाध्यक्ष बृजराज प्रसाद ने बताया कि जगत राम की तहरीर पर ग्राम प्रधान के दो पुत्रों समेत 13 नामजद और 100 अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में रविवार को केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच उप निरीक्षक हरिद्वार कर रहे हैं। जांच के बाद सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, सड़क हादसे में बाइक सवार की गई जान, परिजनों में कोहराम

 

ताजा समाचार

फर्जी अटेंडेंस पर लगेगी रोक, कार्यदायी संस्थाओं के कर्मचारियों को नगर आयुक्त ने दी चेतावनी, होगी कड़ी कार्रवाई
बहराइच: मदरसे में 10वीं का एक भी छात्र नहीं लिख पाया अंग्रेजी में अपना नाम, नोटिस जारी
बरेली: तीन दिन बाद गर्मी से राहत, तापमान में गिरावट शुरू...जल्द ही बरसेंगे बादल
लखनऊ: दबंगों ने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाही को पीटा, फाड़ी वर्दी, जानें पूरा मामला
लखनऊ में दर्दनाक हादसा: भट्ठे के गड्ढे में भरे पानी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, परिजनों में कोहरम
बरेली: गर्मी में बिजली व्यवस्था फेल, करोड़ों खर्च के बाद भी ट्रिपिंग और फाल्ट ने बढ़ाई मुसीबत