रामपुर: प्राइवेट स्कूल की ज्वाइंट डायरेक्टर का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मांगे दोस्तों से पैसे
रामपुर,अमृतविचार। ग्रीनवुड सीनियर सेकेंड्री स्कूल की ज्वाइंट डायरेक्टर समीना खानम की फर्जी आईडी बनाकर उनके रिश्तेदारों से पैसे की मांग की जा रही है। रिश्तेदारों ने उनको जब यह जानकारी दी तब उनके होश उड़ गए।
समीना खानम ग्रीनवुड स्कूल के डायरेक्टर शाहिद खां की पत्नी हैं और उनका आवास राहे रजा स्थित स्कूल में ही बना हुआ है। समीना खानम का कहना है कि असली फेसबुक आईडी से फोटो आदि लेकर फर्जी आईडी पर लगाए गए हैं। महिला के रिश्तेदारों और परिचितों को अनर्गल मैसेज किए जा रहे हैं और पैसों की मांग की जा रही है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी की नियत से महिला के मोबाइल नंबर से एक व्हाटसएप एकांउट भी बनाया गया है। उसमें महिला का प्रोफाइल फोटो लगाया है। जिससे चैटिंग भी की जा रही है। इस मामले की पुलिस को तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
