रामपुर: प्राइवेट स्कूल की ज्वाइंट डायरेक्टर का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मांगे दोस्तों से पैसे

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर,अमृतविचार। ग्रीनवुड सीनियर सेकेंड्री स्कूल की ज्वाइंट डायरेक्टर समीना खानम की फर्जी आईडी बनाकर उनके रिश्तेदारों से पैसे की मांग की जा रही है। रिश्तेदारों ने उनको जब यह जानकारी दी तब उनके होश उड़ गए। 

समीना खानम ग्रीनवुड स्कूल के डायरेक्टर शाहिद खां की पत्नी हैं और उनका आवास राहे रजा स्थित स्कूल में ही बना हुआ है। समीना खानम का कहना है कि  असली फेसबुक आईडी से फोटो आदि लेकर फर्जी आईडी पर लगाए गए हैं। महिला के रिश्तेदारों और परिचितों को अनर्गल मैसेज किए जा रहे हैं और पैसों की मांग की जा रही है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी की नियत से महिला के मोबाइल नंबर से एक व्हाटसएप एकांउट भी बनाया गया है। उसमें महिला का प्रोफाइल फोटो लगाया है। जिससे चैटिंग भी की जा रही है। इस मामले की पुलिस को तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल
लखनऊ विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक उपलब्धि: तंजानिया के शोधार्थी को भारत-तंजानिया माध्यमिक शिक्षा पर रिसर्च के लिए मिली पहली अंतरराष्ट्रीय PhD
Bhatkhande Sanskriti Vishwavidyalaya: संजू का तबला, हरिहरन की गायकी और शोवना नारायण का कथक रहा आकर्षण