सपा नेता हत्याकांड : सपा बूथ अध्यक्ष की हत्या में शामिल दो हत्यारोपी गिरफ्तार, 24 घंटे के भीतर पुलिस ने किया पर्दाफाश

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Lucknow Desk : जिले के लाइन बाजार थाने की पुलिस ने समाजवादी पार्टी (सपा) के बूथ अध्यक्ष राजेश यादव उर्फ नाटे की हत्या में शामिल दो आरोपियों को घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है।

सहायक पुलिस अधीक्षक सह क्षेत्राधिकारी नगर आयुष श्रीवास्तव ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि लाइन बाज़ार पुलिस ने परियावा गॉव में राजेश यादव उर्फ नाटे की हत्या की घटना का 24 घण्टे के अंदर अनावरण करते हुऐ मुख्य आरोपी राहुल यादव व मुखबिरी करने वाले कृष्णा यादव को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद किया है।

गौरतलब है कि तीन मार्च की रात 8 बजे लाइन बाजार थाना क्षेत्र के परियावा गॉव के सपा बूथ अध्यक्ष राजेश यादव उर्फ नाटे की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने इस वारदात के दोषियों को पकड़ने के लिये पुलिस टीम का गठन किया था।

यह भी पढ़ें- Chitrakoot incident : अनियत्रिंत होकर पलटी पिकअप, चार महिला श्रमिकों की मौत छह घायल: सीएम योगी ने व्यक्त की संवदेना

संबंधित समाचार