Kanpur में कार से आए चोर, खोल ले गए गाड़ी के टायर, घटना सीसीटीवी में कैद, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। बर्रा दो इलाके में कार सवार चोर दूसरी कार के पहिये खोलकर डिग्गी में लेकर भाग गए। यह घटना वहां पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। कार मालिक ने तहरीर दी है। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। बर्रा 2 निवासी पंकज गुप्ता फल कारोबारी हैं। पंकज के अनुसार रात में उन्होंने घर के बाहर अपनी कार खड़ी की थी। मंगलवार सुबह देखा तो उनकी कार के दो टायर गायब थे और कार ईंटों पर खड़ी थी। 

उन्होंने सीसीटीवी देखा तो चोर कार से रात 2.53 बजे आए थे। गाड़ी बैक करके उन्होंने पंकज की कार के पास लगा दी। कार की ड्राइविंग सीट पर एक व्यक्ति बैठा था। दूसरा व्यक्ति जिसने लाल रंग की हुडी, जींस और स्पोर्ट्स शूज पहन रखे थे कार से बाहर निकला, अपने मोबाइल की लाइट से उसने पंकज गुप्ता की गाड़ी का टायर देखा। कार से पाना निकालकर लाया और कार का टायर खोलने लगा। इसके बाद कार से जैक निकाला और एक तरफ लगाकर टायर खोल लिया। वहां पर ईंट पर व्हील रिम को टिका दिया। यहीं उसने दूसरे टायर के साथ किया और फिर कार में बैठकर मौके से भाग गया। बर्रा इंस्पेक्टर नीरज ओझा के अनुसार आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। 

शटर तोड़कर रुपये और शराब की पेटियां चुराईं

महाराजपुर थानाक्षेत्र में चोरों ने एक देशी शराब की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुरवामीर चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित दुकान का शटर तोड़कर चोर अंदर घुसे। मंगलवार की सुबह सफाई कर्मी को दुकान का शटर टूटा मिला। उसने तुरंत दुकान मालिक जय नारायण गुप्ता को सूचित किया। चोर दुकान से करीब 20 हजार रुपये नकद, कुछ शराब की पेटियां और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर ले गए हैं। जूनियर हाईस्कूल की बाउंड्रीवॉल के पास टूटी गुल्लक और कुछ कागजात बरामद हुए हैं। पुरवामीर चौकी इंचार्ज प्रभाशंकर सिंह ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। 

यह भी पढ़ें- Kanpur News: UP Board परीक्षा में लापरवाही बरतने पर प्रिंसिपल को नोटिस: इसलिए आ रही समस्या...

 

संबंधित समाचार