Ayodhya News: माँ कामाख्या देवी धाम में 'धर्म संसद" और कन्या विवाह 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Ayodhya, Amrit Vichar : सिद्धपीठ मां कामाख्या देवी धाम में 'धर्म संसद" और कन्या विवाह का आयोजन किया गया। मां कामाख्या धाम परिसर में आयोजित धर्म संसद में जगद्गुरु श्री कृपालु रामभूषण दास ने कहा कि धर्म मार्ग पर चलकर सांसारिक समस्या समाधान करने से शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि आती है। लेटे हुए हनुमान मंदिर लखनऊ के पुजारी  विवेक तांगड़ी ने कहा कि धर्म से जीवन सरल और विनम्र होता है।

चिन्मय धाम लखनऊ के कौशिक चैतन्य ने कहा धर्माचरण से मानव जीवन आनंद दायक हो जाता है। आयोजक मंदिर महंत इंद्रेश कौशिक ने कहा कि धर्म पर रहकर सांसारिक जीवन के दायित्व को पूरा करने वाला भी योगी है। धर्म संसद में बल्लभानंद, परमात्मा दास, बाल कृष्ण दास, शहीद चन्द्रशेखर आजाद के पौत्र अमित आजाद तिवारी ने अपने विचार व्यक्त किए।

इसके उपरांत गरीब निर्धन एवम असहाय तीन बेटियों का विवाह, विशाल भंडारा, कवि सम्मेलन, रक्तदान शिविर सम्पन्न हुआ। कन्या विवाह की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव, विधायक राम चंद्र यादव, विशिष्ठ अतिथि समीक्षा मिश्र ने वर बधू को आशीर्वाद दिया। विवाह में तीन कन्याओं का कन्या दान महंत इंद्रेश कौशिक ने कर विवाह के सभी रस्मो को निभाया। विवाह में बेटियों को बेड, अलमारी, श्रृंगारदान, बक्से, कुर्सी मेज सेट, 51 बर्तनों का सेट, साड़ी वस्त्र समेत सोना चांदी का गहना भी भेंट किया है।

भंडारा प्रसाद में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ल, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा अवधेश पांडेय बादल, अंकित दीक्षित, अमित दीक्षित, दीपक तिवारी, लालू कनपुरिया, डॉ प्रदीप तिवारी,डॉ प्रज्ञा तिवारी, महेंद्र प्रताप सिंह, विंग कमांडर पुष्कल द्विवेदी, सुनील वर्मा, हरिओम पाण्डेय, शिवम कटियार, कवि दुर्गेश पाण्डेय दुर्लभ,भजन गायक बृजमोहन तिवारी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Hit and Run : फुटपाथ पर सो रहे मजदूरों को मिली अनचाही मौत, तेज रफ्तार बोलेरो ने चार को रौंदा, दो की गई जान

संबंधित समाचार