पीलीभीत: कानपुर के प्रेमचंद पाठक का पार्थिव देह चिकित्सा जगत को समर्पित, पीलीभीत मेडिकल कॉलेज को किया सुपुर्द

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पीलीभीत, अमृत विचार। युग दधीचि देहदान अभियान की शुरुआत करने वाले कानपुर के सेंगर दंपति की मुहिम रंग ला रही है। पीलीभीत मेडिकल कॉलेज को इस मुहिम के तहत दूसरा शरीर मिल सका है। यह देह कानपुर के रहने वाले हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड कानपुर डिवीजन से सेवानिवृत्त प्रेमचंद पाठक का है। सेंगर दंपति खुद भी देह लेकर बुधवार को पीलीभीत मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां  श्रद्धाभाव के साथ देह को स्वीकार किया गया।

बता दें कि करीब 21 साल पहले कानपुर से युग दधीचि देहदान अभियान की शुरुआत कानपुर के रहने वाले मनोज सेंगर और उनकी पत्नी माधवी सेंगर की ओर से की गई थी। इस अभियान के तहत बीते साल सेंगर दंपति ने पीलीभीत मेडिकल कॉलेज पहुंचकर तराई क्षेत्र को भी इस मुहिम से जोड़ा। मेडिकल कॉलेज के अफसरों से किए गए वादों को पूरा करने के लिए एक बार फिर सेंगर परिवार की ओर से मेडिकल कॉलेज को देहदान किया गया। इस बार मेडिकल कॉलेज को मिला देह कानपुर के न्यू डिफेंस कॉलोनी गांधीग्राम जीटी रोड निवासी 79 वर्षीय प्रेमचंद पाठक का है। उनके द्वारा वर्ष 2011 में देहदान करने का संकल्प लिया गया था।  उनके निधन के बाद परिजनों ने उनके इस संकल्प को पूर्ण किया। मनोज सेंगर ने बताया कि प्रेमचंद पाठक हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड कानपुर डिवीजन में कार्यरत थे। वहां से वर्ष 2006 में सेवानिवृत्त हो गए थे। सेवानिवृत्त के बाद राष्ट्रसेवा को ही जीवन का ध्येय बनाए रखा। वह मरणोपरांत भी समाज के लिए कुछ कर जाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने देहदान का निर्णय लिया था। चार मार्च की शाम उनका निधन हो गया। इसके बाद परिजनों ने उनके संकल्प को पूरा करने के लिए उन्हें सूचित किया। इसके बाद सेंगर दंपति उनके घर पहुंचे। सर्वप्रथम उनके पार्थिव देह का पूजन, पुष्पांजलि करते हुए शांति पाठ किया गया। बुधवार शाम को पार्थिव शरीर लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां प्राचार्य डॉ.संगीता अनेजा, एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. फरीद एवं अन्य चिकित्सकों ने श्रद्धा एवं सम्मान के साथ इसे स्वीकार किया। बता दें कि इस महायज्ञ में प्रेमचंद पाठक के परिजनों ने भी पूर्ण सहयोग दिया। देहदान समर्पण के समय उनकी पत्नी उमा पाठक, पुत्र रोहित पाठक, पुत्री प्रीति मिश्रा, दामाद कृष्णमणि मिश्रा, भतीजे अमित और रोहित सहित पूर्व पार्षद मदनलाल भाटिया आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: आबादी में पहुंचा भालू, वन विभाग ने किया रेस्क्यू...आईवीआरआई टीम ने किया परीक्षण

संबंधित समाचार