शाहजहांपुर: दिनदहाड़े महिला के कुंडल नोच कर फरार हुए बाइक सवार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सिंधौली थाना क्षेत्र में महुआ पाठक मोड़ के आगे सकुलिया रोड पर हुई घटना

कोरोकुइयां, अमृत विचार। चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होकर पैदल बहन के साथ लौट रही महिला के कान से कुंडल नोच कर बाइक सवार दो युवक फरार हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।

थाना सिंधौली के गांव बिकन्नापुर निवासी रामप्यारी अपनी बहन गीता देवी के साथ बुधवार को अपने चाचा राजपाल की मृत्यु की खबर पाकर सकुलिया आईं। जहां चाचा के शव का अंतिम संस्कार होने के बाद वह दोपहर बाद करीब तीन बजे पैदल बहन के साथ लौट रहीं थीं। महुआ पाठक मोड़ के पास सकुलिया रोड पर एक बाइक पर सवार दो लोग आए और रामप्यारी के कान का कुंडल नोच कर फरार हो गए। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए लेकिन तब तक बाइक सवार दूर जा चुके थे। पीड़िता ने मामले की सूचना पुलिस को दी है, पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पीड़िता ने कुंडल की कीमत करीब 20 हजार रुपये बताई है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: चीनी मिल कर्मचारी का कमरे में लटका मिला शव

संबंधित समाचार