Good news: शिक्षकों के लिए खुशखबरी, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने लागू किया सिटीजन चार्टर

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 10 सेवाओं के संबंध में सिटीजन चार्टर लागू कर दिया है। विभाग में सिटीजन चार्टर लागू होने से सभी संवर्गों की दशकों पुरानी लंबित समस्याओं का जल्द निपटारा हो सकेगा। शिक्षक संगठनों ने विभाग में सिटीजन चार्टर लागू करने के लिए कई सालों से भारी दबाव बना रखा था। सिटीजन चार्टर लागू होने से विद्यालय स्तर से लेकर मंडल और निदेशालय स्तर तक के लंबित मामलों के निस्तारण की जवाबदेही तय होगी और समस्याओं का भी समयबद्ध निस्तारण होगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर की विभिन्न समस्याओं के अलावा शिक्षकों व कर्मचारियों के चयन एवं एसीपी, अस्थायी जीपीएफ, अग्रिम वेतन निर्धारण, प्रधान एवं प्रबंधक के हस्ताक्षर प्रमाणित किए जाने आदि मामले तय समय सीमा के भीतर निस्तारित हो जाएंगे। इसके अलावा मंडल स्तर की समस्याओं के निस्तारण के साथ-साथ जीपीएफ अग्रिम, आदेश एवं भुगतान, पदोन्नतियां, विनियमितीकरण, पीपीओ एवं सेवा निवृत्त संबंधी सभी देयकों के भुगतान के मामले भी तय समय के भीतर निस्तारित हों सकेंगे।

शिक्षक संघ ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा ने इसको लेकर कहा कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक को बधाई देते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक कार्य की सभी प्रशंसा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- दिग्गज टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल का संन्यास का फैसला, WTT स्टार कंटेंडर होगा आखिरी टूर्नामेंट

संबंधित समाचार