लखनऊ प्लासियो मॉल से किया अगवा, अंबेडकरनगर में बंधक बनाकर रखा, 20 लाख की चेक और एसयूवी कार लेकर हाइवे पर छोड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पीड़ित ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज करायी रिपोर्ट

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के प्लासियो मॉल के पास से रियल इस्टेट कारोबारी को कुछ लोगों पर अगवा कर लिया। हाथ-पैर बांधने के बाद बेहोश कर आरोपी उसे अंबेडकरनगर ले गए। वहां एक कमरे में बंधक बनाकर 20 लाख की चेक व एसयूवी कार लेने के बाद सुल्तानपुर हाइवे पर छोड़ दिया। सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने तीन नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। 

डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल का कहना है कि अपहरण की बात गलत है। मामला लेनदेन का है। दोनों पक्ष एक-दूसरे के परिचित हैं। रिश्ता मेनहटन ओमेक्स निवासी रियल एस्टेट कारोबारी शमशेर का परिवार करीब 20 साल से मुंबई में रहता है। उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को शाम करीब पांच बजे गोमतीनगर के भरवारा निवासी कपिल यादव ने उन्हें जमीन का सौदा करने के बहाने प्लासियों मॉल के पास बुलाया। 

कपिल के साथ उनके दोस्त विनोद, शिवमूरत और पांच अन्य लोगों के साथ दो गाड़ियों से मौके पर पहुंचे। बात करने के बहाने कपिल, विनोद व शिवमूरत शमशेर की एसयूवी में बैठ गए और उन्हें पीटने लगे। आरोप है कि आरोपियों ने गला दबाकर उनके हाथ पैर बांधकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चलने लगे।

कुछ दूर चलने के बाद एक्सप्रेसवे पर ही एसयूवी रोक कर कपिल उतरा और साथियों से बोला कि शमशेर जिंदा वापस न लौटे। इसके बाद आरोपियों ने पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। होश आया तो उसे पता चला कि उसे अंबेडकरनगर में किसी कमरे लाकर रखा गया है। आरोप है कि 19 फरवरी की दोपहर आरोपियों ने पीड़ित की गाड़ी में रखे चेकबुक से 5-5 लाख की चार चेक लेकर उसकी वीडियो बनाने के साथ ही सादे स्टाम्प पेपर में साइन कराया। उसके बाद पीड़ित को सुल्तानपुर हाइवे पर उतारकर एसयूवी लेकर भाग निकले।

 

संबंधित समाचार