Barabanki News : कबाड़ी की गिरफ्तारी पर पत्नी ने उठाये सवाल, कोर्ट से गुहार 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki: Amrit Vichaar : सफदरगंज स्थित फैैक्ट्री से चोरी डाई सांचा बरामदगी प्रकरण में पकड़े गए कबाड़ी सलीम की पत्नी ने न्यायालय की शरण ली है। उसके अनुसार पुलिस की कार्रवाई एकतरफा है और पति निर्दोष हैं, उन्हे रंजिश वश फंसाया गया है। महिला ने पूरे प्रकरण की जांच कराए जाने की मांग की। 

याद दिला दें कि सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम प्रतापगंज में अनुपम मौर्य की भाग्य लक्ष्मी पाईप इंडस्ट्रीज फैक्ट्री से डाई सांचा चोरी हुआ। फैक्ट्री मे काम करने वाले चंदवारा निवासी पंकज संदेह के घेरे मे आ गया। उसने पूछताछ में कबाड़ का काम करने वाले गांव के ही सलीम नामक का नाम लिया। पुलिस ने कबाड़ी की दुकान से सांचे बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में कबाड़ी की पत्नी ने अब कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई है।

कोर्ट में दिए गए पत्र में उसका कहना है कि फैक्ट्री के आरोपी कर्मी पंकज के कहने पर उसके पति को फंसाया गया। पुलिस 28 फरवरी को ही पति सलीम को पकड़ ले गई थी, इसके बाद 2 फरवरी की मध्यरात्रि सलीम को घर लाकर लोहे का सामान समेत फिर थाने ले जाया गया, इसके बाद 3 फरवरी को मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेजा। महिला का कहना है कि उसके पति को फर्जी फंसाया गया है, जिसकी पुष्टि थाने में पति की मौजूदगी की जांच कराकर की जा सकती है। इस बारे में क्षेत्राधिकारी सदर हर्षित चौहान का कहना है कि शिकायत को लेकर अगर न्यायालय से कोई आदेश मिलता है ताे उसकी जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- होली से पहले 15 लाख का इडेबल ऑयल सीज : खाद्य विभाग की कार्रवाई से मिलावटखोरों में हड़कंप

संबंधित समाचार