Pressure bomb explosion : लौह अयस्क खदान में प्रेशर बम विस्फोट में एक मजदूर की मौत, एक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Chhattisgarh :  छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में लौह अयस्क की खदान में प्रेशर बम की चपेट में आने से एक मजदूर की मृत्यु हो गई तथा एक अन्य मजदूर घायल हो गया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना राजधानी रायपुर से लगभग 350 किलोमीटर दूर छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आमदई घाटी लौह अयस्क खदान में सुबह 10 बज कर करीब 45 मिनट पर हुई।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जब मजदूर खदान में काम कर रहे थे तभी दो मजदूर दिलीप कुमार बघेल और हरेंद्र नाग अनजाने में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की जद में आ गए, जिससे बम में विस्फोट हो गया और वे घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद दोनों घायल मजदूरों को तत्काल छोटेडोंगर गांव के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें नारायणपुर जिला अस्पताल भेज दिया गया। रास्ते में बघेल ने दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। जायसवाल नेको इंडस्ट्रीज लिमिटेड (जेएनआईएल) को आमदई घाटी में लौह अयस्क खदान आवंटित की गई है। नक्सली लंबे समय से इस परियोजना का विरोध कर रहे हैं। इससे पहले, पांच फरवरी को आमदई घाटी लौह अयस्क खदान में आईईडी विस्फोट की इसी तरह की घटना में एक मजदूर घायल हो गया था। नवंबर 2023 में इसी तरह की घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें- होली का आगाज : सीएम योगी ने मथुरा के बरसाना में रंगोत्सव 2025 की शुरुआत

संबंधित समाचार