Bareilly: शादीशुदा महिला के युवती से थे समलैंगिक संबंध...विरोध पर कर लिया सुसाइड

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार। समलैंगिक प्रेम संबंधों में परिवार के लोग आड़े आए तो शीशगढ़ के गांव बंजरिया में एक शादीशुदा महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी। महिला के पति ने आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए गांव की ही एक युवती समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बंजरिया निवासी राजकुमार सिंह के मुताबिक उनकी शादी नौ साल पहले स्वाति के साथ हुई थी। उनके एक आठ साल की बेटी भी है। आरोप है कि दो साल से गांव की ही एक युवती स्वाति से सिलाई सीखने उनके घर आने लगी। इसी बीच उनकी पत्नी के युवती से समलैंगिक संबंध स्थापित हो गए। राजकुमार का कहना है कि उनकी पत्नी के सिर पर इस कदर युवती के प्यार का भूत चढ़ा कि उसने घर के सारे काम छोड़ दिए। सिलाई का काम भी बंद कर दिया।

दोनों के प्रेम संबंधों का पता लगने के बाद राजकुमार ने विरोध किया तो स्वाति उन्हें आत्महत्या करने की धमकी देने लगी। बेवजह बेटी के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। राजकुमार के मुताबिक घर में ज्यादा क्लेश बढ़ा तो उन्होंने युवती के घरवालों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे लोग उनसे ही मारपीट करने पर आमादा हो गए। बृहस्पतिवार रात स्वाति ने घर पर ही फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। सीओ बहेड़ी अरुण सिंह ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चुपचाप युवती से शादी कर चुकी थी स्वाति
राजकुमार के मुताबिक उनकी पत्नी स्वाति समलैंगिक प्रेमसंबंधों में पागल हो गई थी। वह हर वक्त युवती के साथ रहना चाहती थी। कोई जरा भी विरोध करता था तो आत्महत्या की धमकी देती थी। उसके बदले व्यवहार से वह परेशान हो चुके थे। वह जब भी उसे समझाते थे तो वह उनसे दूसरी शादी कर लेने के लिए कहने लगती थी। उन्हें पता लगा कि स्वाति ने चुपचाप मंदिर जाकर युवती से शादी भी कर ली थी।

ये भी पढ़ें - Bareilly: टावर पर चढ़ा युवक और मनौना धाम के महंत को कह दिया कुछ ऐसा...पिता-पुत्र पर FIR

संबंधित समाचार