Bareilly: टावर पर चढ़ा युवक और मनौना धाम के महंत को कह दिया कुछ ऐसा...पिता-पुत्र पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

आंवला, अमृत विचार : टावर पर चढ़कर दो घंटे तक ड्रामा करने के मामले में पिता -पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उपनिरीक्षक रहमत अली की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया कि गुरुवार दोपहर 12:30 बजे सूचना मिली कि रोहित यादव निवासी मोहल्ला भुर्जी टोला, स्टेट बैंक चौराहे के पास लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया है, वह उतर नहीं रहा था और टावर से कूदकर जान देने की धमकी दे रहा था। 

वह मनौना धाम के महंत ओमेन्द्र चौहान और उनके भाई योगेन्द्र चौहान को गाली दे रहा था। रोहित यादव के पिता तेजपाल उर्फ पप्पू यादव बेटे को उकसा रहा था। पप्पू यादव ने पुलिस कर्मियों के साथ दुर्वयव्हार किया। फायर ब्रिगेड बुला ली गई थी। बमुश्किल उसे उतारा गया।

रोहित यादव और उसके पिता पप्पू यादव के इस कृत्य से आम जनमानस में भय व्याप्त है। रोहित यादव पहले भी ऐसा कृत्य कर चुका है। रोहित यादव और उसके पिता तेजपाल उर्फ पप्पू यादव के खिलाफ पहले भी मुकदमा दर्ज है। यह लोग भविष्य में दोबारा भी ऐसा कृत्य करके क्षेत्र की शान्ति को भंग कर सकते है, इसलिए दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: इस कॉलोनी का नक्शा फेल, अब तोड़ी जाएगी सड़क...हटेगा निर्माण

संबंधित समाचार