Kanpur: खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने पकड़ा नौ क्विंटल खोवा, मिलावट के संदेह पर कराया गया नष्ट

Kanpur: खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने पकड़ा नौ क्विंटल खोवा, मिलावट के संदेह पर कराया गया नष्ट

कानपुर, अमृत विचार। खाद्य सुरक्षा टीम ने फजलगंज क्षेत्र में 18 डलिया करीब 9 क्विंटल खोवा बरामद कर उसे मौके पर ही नष्ट कराया। 

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय संजय प्रताप सिंह ने बताया कि खाद्य सचल दल के खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह ने फजलगंज क्षेत्र में वैष्णोधाम बस से करीब 18 डालिया खोवा, जिसका वजन करीब 9 क्विंटल बताया गया बस से उतरवा कर कंडक्टर से उसके बारे में जानकारी ली गई तो लावारिस बताया गया। खोवा की कीमत करीब 2,88,000 थी। 

मिलावट के संदेह पर पूरा लावारिस खोवा नष्ट कराया गया है। वहीं टीम ने फजलगंज से विजयनगर रोड पर एक लोडर में 7 डालिया खोवा बरामद किया। उसके 2 नमूने लिए। खाद्य सुरक्षा एंव औषधि प्रशासन की ओर से मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने बाजारों में घूम-घूमकर 26 नमूने लिए। 

यह भी पढ़ें- Kanpur में महिला को घर पर बुलाकर पीटा, चेन और बाले छीने, अधिवक्ता समेत तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

 

ताजा समाचार

इस्पात उत्पादन बढ़ाने को निष्क्रिय पड़ी नयी खदानों में खनन कार्यों में तेजी लायें: पीएम मोदी
बच्चों की सेहत पर भारी पड़ रही गर्मी, जकड़ रहा डायरिया और बुखार
हरदोई: निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान अधेड़ की मौत, गलत इलाज का आरोप लगा परिजनों ने किया हंगामा
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शुभम द्विवेदी की माैत: आज कानपुर के बाजार रहेंगे बंद, इतने बजे से खुलेंगे
Pahalgam Terror Attack: भारत का पाकिस्तान पर एक और बड़ा एक्शन, बैन किया पाक सरकार का ऑफिशियल X अकाउंट
पहलगाम आतंकी हमला: अपने माता-पिता को वैष्णो देवी ले जाने वाले थे मारे गए आईबी ऑफिसर मनीष रंजन