Good News: शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के लिए खुशखबरी, डबल होगी सैलरी! मानदेय बढ़ाने की तैयारी में UP सरकार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार संविदाकर्मियों के न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी के बाद अब शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के मानदेय में बढ़ोत्तरी करने की तैयारी बना रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाईलेवल पर इसको लेकर सहमति बन चुकी है, और प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जिसे अब मंजूरी के लिए कैबिनेट के पास भेजा जाना है। प्रस्ताव में शिक्षामित्रों को 25 हजार रुपेय और अनुदेशकों को 22 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिए जाने का प्रस्ताव है। योगी कैबनिट से इस प्रस्ताव मुहर लगने के बाद  लगभग 1.50 लाख शिक्षामित्र और 22,223 अनुदेशक लाभान्वित होंगे। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिक्षामित्र-अनुदेशकों को दूसरे राज्यों की तरह तीन साल पर वेतनवृद्धि की सुविधा सरकार देने पर विचार कर रही है। कैबिनेट बैठक में अगर इस प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाई जाती है तो शिक्षामित्र-अनुदेशकों का मानदेय दोगुना से ज्यादा बढ़ जाएगा। यही नहीं हर तीन साल पर मानदेय में इजाफा भी होगा। अभी उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों को 10 हजार और अनुदेशकों को 9 हजार रुपये मिलते हैं।

वर्तमान मानदेय और प्रस्तावित वृद्धि

वर्तमान में, शिक्षामित्रों को प्रति माह ₹10,000 का मानदेय मिलता है, जबकि अनुदेशकों को ₹9,000 प्रति माह दिया जाता है। सरकार के नए प्रस्ताव के अनुसार, शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाकर ₹17,000 से ₹20,000 प्रति माह किया जाएगा, जबकि अनुदेशकों का मानदेय ₹22,000 प्रति माह तक हो सकता है।

वेतन वृद्धि के अतिरिक्त लाभ

वेतन वृद्धि के साथ ही, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को हर तीन वर्षों में वेतन वृद्धि की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, शिक्षामित्रों को उनके मूल विद्यालयों में वापसी और अंतर-जनपदीय स्थानांतरण की सुविधा भी दी गई है, जिससे वे अपने गृह जनपद में कार्य कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें:-Crime News: ससुर बना असुर! बहू संग किया रेप, पोती से की अश्लील हरकत, विरोध पर पीटा

संबंधित समाचार