बहराइच: शराब में जहर पिलाकर ग्रामीण को मारने का आरोप, जानें पूरा मामला,

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। बहराइच जिले के सेमरीपुरवा त्रिकोलिया गांव निवासी एक ग्रामीण की शनिवार रात को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भतीजे ने शराब में जहर घोलकर पिलाने का आरोप लगाया है। साथ ही बिना रुपये दिए जमीन बैनामा करवाए जाने का आरोप लगाया है।

हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत त्रिकोलिया के मजरा सेमरीपुरवा निवासी ननकउ पुत्र राम लखन की शनिवार रात को इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मृतक के भतीजे अर्जुन राणा पुत्र ओंकार ने थाने में तहरीर देकर चार लोगों पर शराब में जहर घोलकर चाचा को पिलाने का आरोप लगाया है। जिससे चाचा की मौत हुई है।

अर्जुन का कहना है कि गांव निवासी गुल्ले, राम अवतार, अनिल समेत चार लोगों ने चाचा की सारी जमीन बैनामा करवा ली। इसके बाद रूपये न देना पड़े, इसके लिए शराब में जहर पिलाकर मार डाला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा का कहना है कि मृतक शराब का आदी था। मौत के सही कारणों की जानकारी के लिए शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इलाज के दौरान ग्रामीण की अस्पताल में मौत हुई है।

यह भी पढ़ें:-Crime News: ससुर बना असुर! बहू संग किया रेप, पोती से की अश्लील हरकत, विरोध पर पीटा

संबंधित समाचार