Basti News: कंटेनर की चपेट में आने से कार के उड़े परखच्चे, पांच लोगों की मौत, तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बस्ती। यूपी में बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह कंटेनर की चपेट में आने से कार सवार पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बस्ती-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोटवा के समीप एक कार कन्टेनर से भिड़ गयी। 

इस हादसे में कार सवार प्रेम चन्द्र पासवान निवासी ग्राम तरकुलही जसोपुर जनपद गोरखपुर, शिव राज निवासी ग्राम सबदेइया कला असमोली जनपद संभल,शकील,विश्व जीत के अलावा बहारन निवासी अज्ञात की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। तीन घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। 

उन्होने बताया कि प्रेम चन्द्र पासवान बड़े कारोबारी है। गुजरात में इनकी एक कम्पनी है। मृतकों में सभी की उम्र 25 से लेकर 40 वर्ष के बीच है। लगातार गाड़ी चलाते हुए गुजरात से ये लोग आ रहे थे। ऐसे में आशंका है कि झपकी आने की वजह से ड्राइवर अलर्ट नही रह पाया और जोरदार की टक्कर हो गयी। 

यह भी पढ़ें:-MP के सीधी में दर्दनाक हादसा: ट्रक की टक्कर से उड़े एसयूवी के परख्च्चे, सात लोगों की मौत, 14 अन्य घायल

संबंधित समाचार