पीलीभीत: होली के रंगों से सज गया बाजार, पिचकारी और गुलाल की धूम

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

पीलीभीत, अमृत विचार: रंगों का पर्व होली नजदीक आते ही बाजार ग्राहकों से गुलजार हो गए हैं। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक रंगों की दुकानें सज चुकी हैं। इस बार की होली पर तराई क्षेत्र में हाथरस का रंग और मध्यप्रदेश का गुलाल उड़ेगा। बीते सालों की तरह इस बार भी भगवा गुलाल की डिमांड बरकरार है।

बाजार में हर तरफ पिचकारी ही नजर आ रही हैं। गर्मी को देखते हुए दुकानदारों का ये भी मानना है कि इस बार गुलाल से अधिक पक्के पानी वाले रंग की होली अधिक खेली जा सकती है। इसे लेकर स्टॉक भी पूर्व की अपेक्षा अधिक मंगवाया गया है। दुकानदारों को होली पर अच्छा व्यापार होने की उम्मीद है।

होली को महज चार दिन शेष रह गए हैं। इसे लेकर हर घर में तैयारियां शुरू हो गई हैं। शहर के स्टेशन रोड, गांधी स्टेडियम रोड, माधोटांडा रोड, गैस चौराहा, चावला चौराहा, ड्रमंडगंज जेपी रोड, चौक बाजार समेत तमाम जगहों पर रोड किनारे रंग गुलाल की दुकानें सज गई हैं।

बाजार में रौनक बढ़ी हुई है। लोगों में होली को लेकर खासा उत्साह है। रंगों के इस त्योहार को खास बनाने के लिए लोग अभी से रंग गुलाल की खरीदारी कर रहे हैं। खासकर रंग हाथरस में तैयार होता है, जो बाजार में उतारा गया है। जबकि गुलाल मध्यप्रदेश का धूम मचाए है।

बच्चे रंग-बिरंगी पिचकारी और फेस मास्क खरीदते हुए नजर आ रहे हैं। रविवार को भी बाजार में रौनक दिखाई दी। होली पर हर्बल रंग गुलाल की डिमांड अधिक है। हालांकि पिछले साल की अपेक्षा दाम में आंशिक बढ़ोतरी हुई है। 120 रुपये किलो वाला गुलाल 150 रुपये में बिक रहा है। दुकानदारों का ये भी मानना है कि आने वाले दिनों में दाम और बढ़ सकते हैं।

अगर ऊपर से माल न मिला तो असर दिखेगा। इसके अलावा युवाओं को लुभाने के लिए मार्केट में स्काई गुलाल, वैलून गुलाल, इलेक्ट्रॉनिक गुलाल गन, सिलेंडर गुलाल पिचकारी उतारी गई है। जिससे युवा और बच्चों की पहली पसंद बन रही है।

इस बार भी भगवा गुलाल की डिमांड अधिक
रंग विक्रेता नंद किशोर कश्यप ने बताया कि हर्बल गुलाल 150 रुपये किलो तक है। वैसे तो 12 रंग का गुलाल बाजार में मौजूद हैं। मगर इस बार भी भगवा गुलाल सबको पछाड़ रहा है। इसके ऑर्डर लगातार बुक हो रहे हैं। इसके अलावा रंग का स्प्रे भी धूम मचाए हुए है।

पिछली बार एक कंपनी के दो रंग के स्प्रे बाजार में थे, लेकिन अबकी बार पांच रंग हैं। स्मोक आतिशबाजी के भी कई ब्रांड हैं, जोकि 70 रुपये से लेकर 700 रुपये तक हैं। इसके अलावा इस बार भी गुलाल सिलेंडर युवाओं को भा रहा है।

 इसके दाम में कोई बढ़ोतरी बीते साल की अपेक्षा नहीं हुई है। ये 600 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक बिक रहा है। बच्चों के लिए गन, वाटरटैंक पिचकारी अधिक भा रही हैं। ये भी 20 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक की मौजूद हैं। इस बार होली पर ग्राहक हर्बल के अलावा सिलेंडर और स्मोक गुलाल की मांग अधिक है। इस गुलाल से किसी भी तरह का इंफेक्शन नहीं होता।

होली पर होगी रंगों की आतिशबाजी
इस बार बाजार में रंग वाले पटाखे भी हैं। जिन्हें जलाने पर उसमें से रंग निकलेगा। स्काई शॉट गुलाल की डिमांड देखने को मिल रही है। इसके अलावा अनार गुलाल की मांग अधिक है। जो बाजार में 150 रुपये के पांच पीस बिक रहे हैं, जो युवाओं को बेहद पसंद आ रहे हैं। वहीं अन्य कंपनियों में रंग वाले पटाखे की कीमत 500 से 800 रुपये तक बताई जा रही है। इसके अलावा ब्रांडेड कंपनियों के स्प्रे भी बाजार में आए हैं। जो 90 से लेकर 200 रुपये तक का है।

40 रुपये में मिल जाएगा मिंट गुलाल
इस बार होली के पहले ही गर्मी दस्तक दे चुकी है। दिन में खिल रही तेज धूप से लोगों को गर्मी का एहसास भी हो रहा है। शायद यही वजह है कि होली पर पानी वाले रंगों की बिक्री अधिक होने का भी अनुमान दुकानदार जता रहे हैं। इसी के साथ गर्मी को देखते हुए मिंट गुलाल भी बाजार में मुहैया है। 100 ग्राम के मिंट गुलाल का पैकेट महज 40 रुपये में बिक रहा है। बच्चों के लिए मुखौटे भी इस बार कई तरह के हैं।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: विदेश में रह रहे युवक पर शादी के लिए दबाव, 7 पर रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार