Bareilly: छपरा-कासगंज साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार। छपरा-कासगंज साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन का संचालन सोमवार से 24 मार्च तक होगा। ट्रेन प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को चलेगी। वहीं, वापसी में छपरा से 11 से 25 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को संचालन पांच फेरों के लिए किया जाएगा। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।

इज्जतनगर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के अनुसार 05092 कासगंज-छपरा साप्ताहिक होली स्पेशल 10 मार्च को कासगंज से 19: 50 बजे चलकर सोरों शूकर क्षेत्र में 20:15 बजे, उझानी में 20: 44, बदायूं में 21: 00, बरेली जंक्शन में 22: 03, बरेली सिटी में 22:20 , इज्जतनगर में 22 :40, भोजीपुरा में 23: 00, पीलीभीत में 23 :50 बजे पहुंचेगी। वापसी में 05091 छपरा-कासगंज साप्ताहिक होली स्पेशल ट्रेन 11 मार्च को छपरा से 16.50 बजे चलकर दूसरे दिन गोंडा से 00 : 52, सीतापुर से 3 : 00, लखीमपुर से 3 : 47, गोला गोकर्णनाथ से 4 : 32, मैलानी से 5 : 00, पूरनपुर से 5 : 43 बजे, पीलीभीत से 6 : 50, भोजीपुरा से 7 : 25, इज्जतनगर से 7 : 52 बजे, बरेली से सिटी से 8 :10, बरेली जंक्शन से 8 : 30, बदायूं से 9 :20, उझानी से 9 :32, सोरों शूकर क्षेत्र से 10 : 00 बजे छूटकर छपरा में 10.55 बजे पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें - Bareilly: होली स्पेशल ट्रेनों में स्लीपर और एसी की सीटें खाली, देखिए पूरी लिस्ट...

संबंधित समाचार