Kanpur में KDA से भूमि विवाद, महापौर की शासन से गुहार; उपाध्यक्ष बोले- योजनाएं बनाने से पहले निगम को पूछना था...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

स्वरूप नगर में महिला मार्केट व चकेरी में सीवेज फॉर्म निर्माण का कार्य ठप पड़ा

कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम की योजनाओं के लिए भूमि देने में केडीए की आनाकानी और शर्त  लगाने से नगर निगम स्वरूप नगर घंटाघर में महिला मार्केट और चकेरी में सीवेज फॉर्म योजना पर आगे नहीं बढ़ पा रहा है। दोनों योजनाओं पर दोनों विभागों के बीच विवाद की स्थिति देखते हुए मुख्य सचिव ने जल्द प्रकरण निस्तारित करने के निर्देश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद बात नहीं बनी है। 

ऐसे में महापौर प्रमिला पांडेय ने मुख्य सचिव को पत्र भेजकर कहा है कि दोनों विभागों में सामंजस्य न होने से समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है, इसलिए बैठक बुलाकर केडीए और नगर निगम के बीच भूमि का विवाद सुलझाया जाए।  

स्वरूप नगर घंटाघर की जमीन पर महिला मार्केट बनाने के लिये केडीए ने नगर निगम के सामने रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल का प्रस्ताव रखा है। केडीए का कहना है कि यदि इस मॉडल पर नगर निगम जमीन मांगता है तो प्राधिकरण अपनी जमीन योजना के लिए देने पर विचार कर सकता है। 

चकेरी सीवेज फॉर्म की भूमि पर सोलर प्लांट बनाने के लिए केडीए ने नगर निगम को जमीन देने से ही इंकार कर दिया है। केडीए का कहना है कि यहां पर उनकी एयरो सिटी लाने की योजना है। यदि नगर निगम को एसटीपी के लिए जगह की जरूरत है, तो 50 से 100 एकड़ भूमि दे सकते हैं। 

हमने जवाब शासन को दे दिया है। महिला मार्केट के लिए रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल पर अपनी जमीन दे सकते हैं। यह जमीन केडीए की है। जिस सीवेज फॉर्म की भूमि पर नगर निगम ने योजना प्रस्तावित की है। वहां हम एयरो सिटी ला रहे हैं। नगर निगम को चाहिये था कि कोई भी विकास कार्य की योजना बनाने से पहले केडीए को जानकारी देते।- मदन सिंह गर्ब्याल, केडीए उपाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- कानपुर में पार्षद ने अनाेखे अंदाज में किया विरोध प्रदर्शन; नाले में खुद उतरकर सीवर की निकाली गंदगी, कही ये बात...

 

संबंधित समाचार