BJP विधायक ने मुस्लिमों को दी होली पर ‘घर में रहने’ की सलाह, RJD विधायक ने जताई आपत्ति

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

पटना। बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने मुस्लिमों से होली पर ‘घर के अंदर रहने’ और ‘हिंदुओं को बिना किसी बाधा के उनका त्योहार मनाने’ देने की सोमवार को ‘अपील’ की। होली का त्योहार शुक्रवार को है। रमजान का महीना भी चल रहा है। मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान ये टिप्पणियां कीं। 

ठाकुर ने कहा, ‘‘मैं मुसलमानों से अपील करना चाहता हूं कि साल में 52 जुमा (शुक्रवार) होते हैं। उनमें से एक जुमे पर होली का पर्व पड़ रहा है। इसलिए, उन्हें हिंदुओं को त्योहार मनाने देना चाहिए और अगर उन पर रंग लग जाए तो उन्हें बुरा नहीं मानना ​​चाहिए। अगर उन्हें इससे कोई दिक्कत हो तो उन्हें घरों में ही रहना चाहिए। सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए यह जरूरी है।’’ 

जब उनसे कहा गया कि मुस्लिम रमजान के दौरान रोजा रखते हैं और शुक्रवार को विशेष नमाज पढ़ते हैं तो विधायक ने कहा, ‘‘उनके हमेशा दोहरे मापदंड रहे हैं। वे अबीर-गुलाल बेचने वाले स्टॉल लगाकर, पैसे कमाकर खुश हैं, लेकिन अगर उनके कपड़ों पर कुछ दाग लग जाते हैं, तो उन्हें दोजख (नरक) का डर सताने लगता है।’’ 

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक और पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी ने बचौल के बयानों पर आपत्ति जताते हुए कहा, ‘‘पर्वों को लेकर हिंदुओं और मुसलमानों के बीच कोई समस्या नहीं रही है। हिंदू हमारी इफ्तार पार्टियों में शामिल होते हैं। भाजपा विधायक होली पर मुसलमानों के बारे में क्यों चिंतित हैं? ये लोग राजनीतिक विवाद के लिए सांप्रदायिक तनाव पैदा करते हैं और सनातन के अगुवा होने का दिखावा करते हैं।’’ 

हालांकि, राज्य के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) नेता जमा खान ने कहा कि ‘‘कोई अप्रिय घटना नहीं होगी। प्रशासन को त्योहार के दौरान सौहार्द सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।’’  

यह भी पढ़ें:-छत्तीसगढ़: कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य पर ED का शिंकजा, सुबह-सुबह कई ठिकानों पर मारा छापा

संबंधित समाचार