कानपुर में प्रेमी ने प्रेमिका को अपने घर बुलाकर मार डाला; किसी बात को लेकर दोनों का हुआ था विवाद

कानपुर में प्रेमी ने प्रेमिका को अपने घर बुलाकर मार डाला; किसी बात को लेकर दोनों का हुआ था विवाद

कानपुर, अमृत विचार। बर्रा थानाक्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात हुई। नर्सिंग होम में काम करने वाले फतेहपुर के युवक ने अपनी नाबालिग प्रेमिका को मिलने के लिए घर बुलाया। इसके बाद धारदार चाकू से गला रेतकर उसकी नृशंस हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद प्रेमी ने घटना की जानकारी मृतका की महिला मित्र को देकर उसके पिता को बताने के लिए कहा और फरार हो गया। जिसके बाद मृतका के परिवार में चीखपुकार मच गई। मृतका के पिता की सूचना पर डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, बर्रा और सर्किल का फोर्स फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचा और जांच शुरू हुई।

Murder Barra Kanpur

नौबस्ता के खाड़ेपुर निवासी परचून दुकानदार की 17 वर्षीय नाबालिग एक निजी कॉलेज में इंटरमीडिएट की छात्रा थी। पिता के अनुसार सोमवार दोपहर बेटी की सहेली उनके घर आई थी। इसके बाद वह बेटी को लेकर कर्रही मार्केट खरीदारी करने चली गई। दोनों कर्रही रोड पर पहुंचे तो उनकी बेटी का पूर्व से मिलने वाला शिवम वर्मा अपनी बाइक से वहां पहुंच गया। इसके बाद उसे अपनी बाइक पर बैठाकर अपने साथ कमरे पर ले गया। 

उस दौरान उनकी बेटी ने सहेली से कहा कि अभी थोड़ी देर में लौट आएगी तब तक शापिंग कर लो। पुलिस के अनुसार करीब 45 मिनट बाद शिवम ने बेटी के सहेली ने नंबर पर कॉल कर बताया कि मैंने तेरी सहेली का गला रेतकर हत्या कर दी है। सहेली ने पुलिस को बताया कि शिवम ने बोला कि वो बेवफा है, उसे अपनी सुंदरता पर बहुत घमंड है न उसके बाप को कॉल करके बता देना। यह बात कहकर उसका फोन कट गया। 

पिता के अनुसर घटना की जानकारी मिलते ही वह आनन-फानन कर्रही पहुंचे और बेटी के सहेली के साथ शिवम के रूम पर पहुंचे। जहां उनकी बेटी का रक्तरंजित शव जमीन पर पड़ा था। वहीं पास में चाकू पड़ी थी। नाबालिग की हत्या के बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। उनका कहना था कि मकान मालकिन को सब पता था। हत्यारोपी आए दिन अपने कमरे पर युवतियों को लाता था। हत्या में उसकी भी संलिप्तता जरूर है। करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत से शव को कमरे से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

सनसनीखेज वारदात के बाद मौके पर डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव, एडीसीपी साउथ महेश कुमार, एसीपी नौबस्ता नौबस्ता चित्रांश, किदवई नगर, बर्रा, गुजैनी का फोर्स फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचा और गहनता से जांच की। उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया है, जिसके लिए टीमें लगाई गई हैं। डीसीपी के अनुसार पूछताछ में पता चला है, कि नाबालिग छात्रा अक्सर हत्यारोपी शिवम के कमरे पर आती थी। मकान मालिक के पूछने पर उसने छात्रा को रिश्तेदार बताया था। इसके चलते मकान मालिक शक नहीं करते थे। 

जांच में पता चला है, कि हत्यारोपी फतेहपुर का रहने वाला है। मृतका के पिता की तहरीर पर हत्यारोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - आशीष श्रीवास्तव, डीसीपी साउथ

ये भी पढ़ें- कानपुर में होली का त्योहार आते ही मिलावट खोर सक्रिय; संदेह में 610 किलो खोया नष्ट कराया...सचल दल ने 31 नमूने जांच को भेजे

 

ताजा समाचार

सिंधु जल समझौता रोके जाने पर आया पाकिस्तान का रिएक्शन, जानें भारत के कदम पर क्या बोला
पहलगाम आतंकी हमला: दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन, मुर्दाबाद-मुर्दाबाद के लगे नारे...
Pahalgam Terror Attack: सीएम भूपेंद्र पटेल ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पिता-पुत्र को दी श्रद्धांजलि
अमरोहा: आवारा सांड के हमले में होमगार्ड की मौत, ड्यूटी से लौटते समय हुई दर्दनाक घटना
सबसे दुखद तो यह है कि आतंकवादियों ने नाम और धर्म पूछ कर गोली मारी: कलराज मिश्र
इस्पात उत्पादन बढ़ाने को निष्क्रिय पड़ी नयी खदानों में खनन कार्यों में तेजी लायें: पीएम मोदी