अमरोहा : किसान से 45 हजार घूस लेते जेई - संविदा लाइनमैन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बिजली का बिल कम करने के लिए मांगी थी एक लाख की रिश्वत

अमरोहा, अमृत विचार। एंटी करप्शन की टीम ने बिजली विभाग में तैनात जेई और संविदा लाइनमैन को 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए सिबौरा बिजलीघर से रंगे हाथ दबोच लिया। टीम दोनों को डिडौली थाने में ले गई। दोनों ने एक किसान से बिजली का बिल कम करने के लिए रिश्वत मांगी थी।

मामला डिडौली क्षेत्र के सिबौरा बिजली घर का है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव सिबौरा में किसान मन्ना खां का परिवार रहता है। उनके घर का बिजली का बिल ज्यादा राशि का आ रहा था। इसके चलते उन्होंने बिल जमा नहीं किया। बिल की धनराशि ज्यादा होने पर उन्होंने सिबौरा बिजली घर तैनात संविदा लाइनमैन पुष्पेंद्र सिंह से संपर्क किया। लाइनमैन ने जेई रत्नेश कुमार से संपर्क करने को कहा। बार-बार चक्कर लगवाने के बाद भी उनका बिल कम नहीं हुआ। परेशान किसान से बिजली का बिल कम कराने और नया मीटर लगाने के मामले में लाइनमैन और जेई ने एक लाख रुपये कि रिश्वत मांगी। जेई ने मीटर रीडिंग शून्य कराकर नया मीटर लगवाने का आश्वासन दिया। संविदा लाइनमैन पुष्पेंद्र सिंह ने मामला 45 हजार रुपये में तय करा दिया। परेशान किसान मन्ना खां ने एंटी करप्शन की मुरादाबाद इकाई से शिकायत कर दी। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने सोमवार को सिबौरा बिजली घर पहुंचकर जाल बिछा दिया। टीम ने रणनीति के तहत किसान मन्ना खां से संविदा लाइनमैन और जेई को घूस की रकम लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया। टीम प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ डिडौली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मेडिकल कराने के बाद टीम दोनों को अपने साथ ले गई।

ये भी पढ़ें - संगठित और आत्मनिर्भर समाज ही सशक्तिकरण राष्ट्र का आधार : पुष्कर सिंह धामी

संबंधित समाचार