अयोध्या: वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मियों का अनोखा विरोध, सड़क पर फैलाया कूड़ा, लता चौक पर किया प्रदर्शन, देखें वीडियो
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में मंगलवार को वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मचारी सड़क पर उतर आए और अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई करने की बजाय गंदगी फैलाने लगे। बीते चार महीनों से लगातार शहर की सफाई में लगे ये कर्मचारी अब वेतन न मिलने से परेशान हैं। सूत्रों के अनुसार, सफाई के लिए हायर की गई एजेंसी को रुपया मिल चुका है, लेकिन कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा।
सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें रिश्वत देने के लिए भी मजबूर किया जा रहा है। उनका कहना है कि उन्हें 5,000 रुपये घूस के रूप में मांगे जा रहे हैं और कहा जा रहा है कि जब तक घूस नहीं देंगे, उनका वेतन जारी नहीं किया जाएगा। आज सुबह लता चौक पर सफाई कर्मचारियों ने सड़क जाम कर धरना दिया और प्रशासन से वेतन का भुगतान करने की मांग की।

कर्मचारियों का कहना है कि वेतन मिलने तक अयोध्या की सफाई जारी नहीं होगी। प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन सफाई कर्मचारी अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान, सफाई कर्मचारियों ने पुणे की गाड़ियों से कूड़ा बाहर फेंककर विरोध जताया और शहर में गंदगी फैलाने का काम किया। वहीं, एजेंसी के सुपरवाइजर अनूप सिंह पर आरोप है कि वह कर्मचारियों से पैसे की मांग करते हैं। इस दौरान जब मीडियाकर्मी कवरेज करने पहुंचे, तो अनूप सिंह ने उनसे अभद्रता की और कैमरा बंद करने का दबाव डाला।
रिपोर्ट- आनंद त्रिपाठी
यह भी पढ़ें:-दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में नौकरी के झांसे में फंसे 283 भारतीयों को मिली बड़ी राहत, दूतावास ने कराई वतन वापसी
