संभल : कौन सा इंजेक्शन लगाकर हत्यारों ने ली भाजपा नेता की जान? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नहीं चला पता
संभल,अमृत विचार। संभल जिले के जुनावई थाना क्षेत्र में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुलफाम सिंह यादव की जान लेने के लिए हत्यारों ने उनके शरीर में कौन सा इंजेक्शन लगाया यह बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी साफ नहीं हो पाई। इंजेक्शन लगाकर जान लेने की घटना से लोग दहशत में हैं।
थाना क्षेत्र के गांव दबथरा हिमंचल निवासी गुलफाम सिंह यादव (70 वर्ष) की सोमवार दोपहर को उस समय हत्या कर दी गई थी जबकि वह घर के नजदीक अपने पशुवाड़े में बैठे थे। बाइक पर सवार तीन लोग पहुंचे तो पहले भाजपा नेता से बातचीत की और फिर अचानक उन्हें ऐसा इंजेक्शन लगा दिया जिसके लगते ही गुलफाम सिंह तड़पने लगे। भाजपा नेता गुलफाम सिंह को अलीगढ़ मेडिकल कालेज ले जाया जा रहा था लेकिन वहां लाज से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। अलीगढ़ में ही डाक्टरों के पैनल ने भाजपा नेता के शव का पोस्टमार्टम किया लेकिन मौत की वजह साफ नहीं हो पाई।
डाक्टरों ने आगे की जांच से मौत की वजह का पता लगाने के लिए विसरा सुरक्षित किया है। मंगलवार तड़के भाजपा नेता गुलफाम सिंह का शव उनके पैत्रक गांव पहुंच गया। पुलिस भी इस मामले को लेकर अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुटी है। जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी होगी। गुलफाम सिंह यादव वर्ष 2004 के विधानसभा उपचुनाव में तत्कालीन सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के सामने चुनाव लड़े थे।
ये भी पढे़ं : संभल : भाजपा नेता की जहरीला इंजेक्शन लगाकर हत्या
