हरदोई पुलिस की बड़ी कार्रवाई: डीजल चोरी के 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 345 लीटर डीजल बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। पुलिस ने डीजल चोरों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाते हुए 7 और डीजल चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से फोर्ड फीगो कार के अलावा 345 लीटर डीज़ल बरामद किया है। बतातें चलें कि इससे कुछ ही घंटे पहले कछौना पुलिस ने हाण्डा सिटी कार और 225 लीटर डीज़ल के साथ 4 चोरों को पकड़ा था। बस से 200 और ट्रक से 650 लीटर डीज़ल चोरी होने की जांच कर रही पाली पुलिस ने गिरफ्तारी की है।

बताया गया है कि पाली थाने के कहारकोला निवासी मनमोहन पुत्र आनंद कुमार ने 9 मार्च को दी तहरीर में कहा था कि उसने गोपालपुर पेट्रोल पंप के पास बस खड़ी की थी,जिसमें से 200 लीटर और कुछ खड़े ट्रक से 650 लीटर डीज़ल चोरी हो गया। पुलिस ने तहरीर के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी।

एसएचओ पाली सोमपाल गंगवार की टीम ने शाहजहांपुर ज़िले के श्यामत गंज गौटिया निवासी विकास सक्सेना पुण्य विजय सक्सेना,उसी ज़िले के मतुआ खुर्द थाना निगोही के अमित वर्मा पुत्र विश्राम वर्मा,शाहजहांपुर के जलालपुर के आशिक हुसैन पुत्र अफज़ाल हुसैन,लखीमपुर खीरी के लुधियापुर थाना उचौलिया के जसवीर पुत्र दुर्विजय सिंह के अलावा शाहाबाद कोतवाली के आत्मा जमाल खां निवासी विनीत मिश्रा पत्र शिव गोपाल,वहीं के बाज़ार शम्भा निवासी दिव्यांश पुत्र राकेश और दिलेरगंज निवासी सत्यम बाथम पुत्र संजय बाथम को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से एक फोर्ड फीगो कार और 345 लीटर डीज़ल बरामद किया है।

गिरोह के सरगना विकास पर दर्ज है 17 केस

हरदोई। पाली पुलिस ने जिस डीज़ल चोरों के गिरोह को गिरफ्तार किया उसमें शामिल अकेले विकास सक्सेना के ऊपर शाहजहांपुर ज़िले के सदर बाज़ार थाने के अलावा कटरा,खुटार,जलालाबाद,पुवायां और सिधौंली में 17 केस दर्ज है,अकेले सदर बाज़ार थाने में 6 मामले दर्ज है। जबकि आशिक के ऊपर दो और अमित, विनीत व सत्यम के ऊपर एक-एक केस दर्ज है,वहीं आशिक हुसैन के ऊपर शाहजहांपुर में एक और हरदोई की पिहानी कोतवाली में दो केस दर्ज होना बताया गया है।

संबंधित समाचार