Bareilly: तमंचा दिखाकर धमकाने वालों की मदद की थी...अब दरोगा निलंबित

Bareilly: तमंचा दिखाकर धमकाने वालों की मदद की थी...अब दरोगा निलंबित

भमोरा, अमृत विचार। थाना भमोरा क्षेत्र में तमंचा दिखा कर लोगों को धमकाने वाले की मदद करने के आरोप में दरोगा धर्मपाल सिंह को एसएसपी अनुराग आर्य ने निलंबित कर दिया और विभागीय जांच का आदेश दिया है। एसएसपी ने पीड़ित की तहरीर और वीडियो के आधार पर की है।

गांव भूडा निवासी रूप किशोर मौर्य के मुताबिक गांव के ही रामपाल मौर्य से उसका मेढ़ को लेकर विवाद चल रहा है। वह 26 फरवरी को पड़ोस के गांव सहासा में भंडारे खाने जा रहा था कि रास्ते में रामपाल ने उसे रोक लिया और तमंचा तानकर धमकाने लगा। इसका ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया। इसकी शिकायत थाना भमोरा पुलिस से की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

इसके बाद रामपाल ने उसे धमकाते हुए कहा था कि दरोगा को 30 हजार रुपये देकर आया हूं, क्या कर लोगो। रूप किशोर ने 6 मार्च को एसएसपी को वीडियो दिखाते हुए शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उधर, एसएसपी अनुराग आर्य ने दरोगा धर्मपाल सिंह को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया।

ताजा समाचार