लखीमपुर खीरी : ट्रक की टक्कर से बाइक चालक की मौत, साथी की हालत गंभीर
लखीमपुर-मैगलगंज मार्ग पर गांव कौरय्या तालूकेदारी के पास हुआ हादसा
बेहजम, अमृत विचार। थाना नीमगांव क्षेत्र में लखीमपुर-मैगलगंज मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी लाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। मौत की खबर से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।
हादसा मंगलवार की दोपहर बाद गांव कौरय्या तालूकेदारी के पास हुआ। अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार थाना मितौली के गांव पचदेवरा निवासी सुधीर वर्मा (28) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गांव कल्लिया निवासी वेद प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पाकर सीओ मितौली शमशेर बहादुर सिंह, एसओ सुनीता कुशवाहा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गईं। पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से सीएचसी भेजा, जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया है।
मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। मृतक के परिवार में होली की खुशियां मातम में बदल गईं। एसओ सुनीता कुशवाहा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: आशीष हत्याकांड में मुख्य हत्यारोपी को रिमांड पर लेकर की पूछताछ, भेजा जेल
