कल से बिगड़ सकता है राज्य का मौसम
हल्द्वानी, अमृत विचार: राज्य में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला और बारिश होने का अनुमान है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश होगी और साथ ही उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है। मौसम विज्ञानियों ने बताया कि उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों उत्तरकाशी और चमोली में हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके बाद 13 मार्च से सघन पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होने वाला है। यह इस माह तीसरा पश्चिमी विक्षोभ होगा जो सक्रिय होगा। 13 से 15 मार्च तक बारिश का दौर रहेगा। पहाड़ों में छह मिमी तक बारिश होगी और कहीं-कहीं 10 से 15 मिमी तक भी बारिश हो सकती है।
मैदानी इलाकों में एक से दो मिमी तक हल्की बूंदाबांदी का ही अनुमान है। जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि राहत की बात है अगले कुछ दिनों तक चढ़ रहे तापमान से राहत रहेगी और पहाड़ में तीन से पांच डिग्री व मैदानी इलाकों में दो से तीन डिग्री तक अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी। इधर हल्द्वानी में मंगलवार को अपेक्षाकृत तेज धूप निकली और साथ ही दोपहर बाद हल्के बादल भी छाए रहे। अधिकतम तापमान में उछाल जारी है। शहर में पारा 29 डिग्री तक पहुंच गया और न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री तक रहा।
